कानपुर। बाॅक्स ऑफिस पर तो बस इस सनय अक्षय और रजनीकांत का एक्शन ही नजर आ रहा है। फिल्म ने गुरुवार को रिलीज होते ही कमाई की कमान अपने हाथ ले ली थी। फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई कर डाली थी। वहीं दूसरे दिन इसने 18 करोड़ रुपये अपने नाम किए। अब इसके तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसकी कमाई में भारी उछाल देखने को मिला। दरअसल तीसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। यानी की कुल मिला कर इसने अब तक 63.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इन वजहों से साबित होगी ब्लाॅक बस्टर
फिल्म की सक्सेज की सबसे बड़ी वजह है इसके आसपास कोई बड़ी फिल्म का रिलीज न होना और इसका एक बड़ी लागत से बन कर तैयरा होना। वहीं फिल्म ने रिलीज के पहले ही बाॅक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का माहौल बना लिया था। इसके हिट होने की तो सबसे बड़ी वजह यही है। वहीं ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने तो फिल्म को पांच स्टार दिए हैं। फिल्म में एक सोशल मैसेज छिपा हुआ है, एक्शन है, ड्रामा है, स्टार्स हैं और डायलाॅग्स हैं। निर्देशक शंकर द्वारा बनाई गई इस फिल्म को अभी से ब्लाॅक बस्टर करार दे दिया गया है। फिल्म ने आते ही बाॅक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं इससे पहले रिलीज हुई हाई बजट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बाॅक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।
2.0 के बाद बन सकती है 3.0 भी
अक्षय कुमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म का एक सीन दिख रहा है और रजनीकांत '3.0' कहते नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, '2.0 में 3.0 से मिलिए। आपके बच्चों के लिए छुट्टी के दिन परफेक्ट आउटिंग रहेगी ये।' इस तरह अक्षय फैंस से फिल्म को थियेटर्स में देखने की अपील करते भी नजर आए। फिलहाल आप यहां देखें ये वीडियो...
Box Office Collection: रजनीकांत-अक्षय का '2.0' एक्शन छाया, फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ इतना कमाया
रजनीकांत की '2.0' ने बाॅक्स ऑफिस पर की पैसों की बारसात, फिर भी नहीं तोड़ पाई बाहुबली का ये रिकाॅर्ड
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk