वैसे तो आप हॉलिवुड फिल्म 'ट्वॉयलाइट' में बेला स्वान का लीड रोल प्ले करने वाली क्रिस्टीन स्टीवर्ट के बारे में काफी कुछ जानते हैं लेकिन आज उनके बर्थडे पर हम आपको बता रहे हैं उनके बारे में वो इंट्रस्टिंग फैक्ट्स जो कम ही लोगों को पता हैं.

1_ वैसे तो क्रिस्टीन एक टीवी प्रोड्यूसर की बेटी होने के नाते बचपन से ही इंटरटेनमेंट की दुनिया से क्लोजली जुड़ीं थीं. इसके बावजूद उनकी एक्ट्रेस बनने की कोई ख्वाहिश नहीं थी. मगर र्सिफ आठ साल की उम्र में ही ग्लैमर वर्ल्ड ने उन्हें ढूंढ लिया था जब वो अपने स्कूल प्ले के लिए सिंगिंग कर रही थीं. और उनकी इसी क्वालिटी के चलते उन्होंने अपनी दो फिल्मों 2007 में आयी 'इन टू द वाइल्ड' और 2010 में आई रनअवे के लिए अपना प्ले बैक किया था.  
   
2_ 2002 में आई पैनिक रूम में उन्हें उनका फर्स्ट मेन करेक्टर मिला जब उन्होंने सारा आल्टमैन को रिप्लेस करके जोडी फॉस्टर की बेटी का इंर्पोटैंट रोल प्ले किया. जिसके लिए उन्हें उस साल की यंग आर्टिस्ट के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया.

3_ क्रिस्टीन चार बार यंग आर्टिस्ट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट की जा चुकी हैं. पहले 2003 से 2005 तक तीन लगातार साल और फिर चौथी बार 2008 में जब उन्होंने फाइनली 'इन टू द वाइल्ड' के लिए से जब उन्होंने ये अवॉर्ड जीता.

4_ 'इन टू द वाइल्ड' में उनके को स्टार रहे एम्ले हरचेस ने उनका नाम फेमस 'ट्वॉयलाइट सागा' के लिए बेला स्वान के लीड रोल के लिए सजेस्ट किया था.
 
5_ ट्वॉयलाइट सीरीज में उनके को स्टार और लंबे टाइम तक उनके ब्वॉयफ्रेंड कहे जाने वाले रार्बट पैटिंसन को करीब 70 लोगों में से इस रोल के लिए सलेक्ट किया गया था. राबर्ट फिल्म या 'ट्वॉयलाइट' सीरीज के नॉवल के बारे में कुछ नहीं जानते थे. वो तो इस फिल्म में क्रिस्टीन के लिए आए थे जिनसे उन्हें 'इन टू द वाइल्ड' देख कर प्यार हो गया था. पर 2012-13 में दोनों का ब्रेकअप हो गया और ये जोड़ी अलग हो गयीं क्योंकि क्रिस्टीन ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर रूपर्ड सैंडर्स के लिए रॉब को चीट किया था.

Kristen with boyfriend

6_ हालाकि क्रिस्टीन फिल्म 'ट्वॉयलाइट' के लिए सबसे ज्यादा फेमस हुई लेकिन इस सीरीज को हॉलिवुड की सबसे बेकार फिल्मों में रेट किया गया है.

7_ क्रिस्टीन की आंखे ओरिजनली ग्रीन हैं इस लिए उन्होंने 'ट्वॉयलाइट' सागा में नॉवेल के करेक्टर को पोट्रे करने के ब्राउन लेंसेज पहने थे. चार इंस्टालमेंट तक यही ब्राउन लेंसेज पहनने के बाद फाइनल सीरीज में जब वो वैम्पायर बन जाती हैं तो उन्होंने रेड और डार्क हनी के जैसे एम्बर कलर के लेंसेज कैरी किए.  

8_ फिल्म 'वेलकम टू रिलेज' में स्ट्रीपर का रोल प्ले करने के लिए उन्होंने न्यू ओरलेंस के एक स्ट्रिप क्लब में जा कर बाकयदा पोल डांस की ट्रेनिंग ली.

9_ क्रिस्टीन स्टीर्वट के पास तीन डॉग्स बीअर, बार्नी और कोल हैं. उनके पास जेला नाम की एक कैट भी है जिसका नाम उनकी फिल्म 'ट्वॉयलाइट' के करेक्टर बेला से राइमिंग है.

10_ 'ट्वॉयलाइट' में क्रिस्टीन ने वुलव्ज के साथ रोल ही नहीं किया बल्कि उनकी फेमली में पेट वुलव्ज भी हैं.

11_ 2009 में 'ट्वॉयलाइट' सीरीज की फर्स्ट फिल्म 'न्यू मून' के रिलीज होने के बाद उन्हें लांस एंजल्स में बतौर जूरी बुलाया गया था. उन्हें प्रॉस्टीट्यूशन के पेशे से जुड़े एक केस की हियरिंग में शामिल होना था. वे ना सिर्फ वहां गयीं बल्कि बाकायदा तीन दिन की सुनवाई में शामिल भी हुई.

12_ क्रिस्टीन महज 22 साल की थीं जब 2014 में 34.5 मिलियन डॉलर की टोटल अर्निंग के चलते फोर्ब्स मैग्जीन ने उन्हें हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल किया था.

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk