कानपुर। बीते हफ्ते जाॅन अब्राहम की फिल्म 'राॅ' 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिलम की रिलीज को आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं। कमाई के मामले में फिल्म की शुरुआत बेहद स्लो रही पर इसने 10 दिनों में धीरे-धीरे करके ठीक-ठाक कमाई कर डाली है। 'राॅ' ने अब तक अच्छी-खासी बाॅक्स ऑफिस रकम जोड़ ली है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने इस शुक्रवार 1.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने अब तक टोटल 36.54 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
इस वजह से अब भी कमाई है जारी
जाॅन अब्राहम की फिल्म 'राॅ' को रिलीज के बाद जो रिव्यू मिले थे वो कुछ खास नहीं थे। इसके बावजूद फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में ही 36.54 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इसके पीछे बहुत बड़ी वजह है किसी फिल्म के न रिलीज होने की। इस हफ्ते 11 अप्रैल को विवेक ओबेराय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज होने जा रही थी पर किसी वजह से उसे ये डेट नहीं मिल पाई। 'राॅ' की शुरुआती कमाई देख कर तो ऐसा लग रहा था कि ये फ्लाॅप हो जाएगी। हालांकि इस हफ्ते कोई रिलीज न होना इसके लिए वरदान से कम नहीं है और फायदेमंद साबित हुआ। इस वीकेंड 'राॅ' के अलावा लोगों के पास थियेटर में देखने की और कोई च्वाइस नहीं है।
Box Office Collection: जॉन की 'रॉ' ने अक्षय की 'केसरी' को छोड़ा पीछे, अब तक कमाए इतने करोड़
केसरी 150 करोड़ के नजदीक
वहीं बात करें 21 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की तो इसने रिलीज के बाद से ही बाॅक्स ऑफिस अपने नाम कर रखा था। हालांकि अब इसका कारोबार स्लो हो चुका है पर फिर भी इसकी शानदार कमाई अब भी जारी है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श की बात करें तो 'केसरी' ने पहले हफ्ते में 105.86 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 29.66 करोड़ रुपये और थर्ड वीक में 11.69 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है। फिल्म ने अब तक कुल 147.21 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ लिए हैं। इसी के साथ फिल्म देश भर में हिट हो गई है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk