कानपुर। ईशान खट्टर एकट्रेस निर्मला अजीम और उनके एक्स हसबैंड राजेश खट्टर के बेटे हैं। इस रिश्ते से ईशान शाहिद कपूर के हॉफ ब्रदर हैं। इसलिए शाहिद ने ईशान के डेब्यू के पहले एक भाई और एक्टर के तौर पर उन्हें कई बातों से रूबरू करवाया और इंडस्ट्री के बारे में बताया।
- शाहिद ईशान को अपनी छाया मानते हैं और इललिए जब भी कोई स्क्रिप्ट शाहिद के पास आती है तो वो उसे खुद पढ़ने के बाद ईशान को भी पढा़ते हैं और ईशान के कहने पर ही किसी डीसिजन तक पहुंचते हैं, यानी की बिना ईशा से पूछे वो कोई फिल्म साइन नहीं करते।
- ईशान भाई शाहिद और भाभी मीरा राजपूत को अपने बेहद करीब मानते हैं। जब भी दोनों ईशान के आसपास होते हैं उन्हें पॉजिटिव फील होता है। ईशान हाल ही में मीरा की गोदभराई में अपनी को स्टार जाह्नवी के साथ नजर भी आए थे।
- फिल्मों में डेब्यू करने के पहले ही ईशान के इंस्टाग्राम और ट्विटर फॉलोवर्स की लंबी फैन लिस्ट ने उन्हें एक सेलीब्रिटी बना दिया था। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'बियांड द क्लाउड्स' से डेब्यू करने के पहले ही वो एक फिल्म में दिख चुके हैं।
- भाई शाहिद की फिल्म 'लाइफ हो तो ऐसी' में वो एक बच्चे के किरदार में थे। वहीं बडे़ होने पर शाहिद की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में उनकी एक झलक देखने को मिली थी, जिसमें वो ड्रग एडिक्ट यूथ की भूमिका में हैं।
- फिल्मों में आने से पहले ईशान थियेटरों में अभिनय किया करते थे। ईशान का मानना है कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए अपनी मां नीलिमा अजिम और पिता राजेश खट्टर से प्रेरणा मिली।
- मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में ईशान ने कहा, 'मैं नहीं कह सकता कि मैं स्टार बनूंगा या नहीं। पब्लिक मुझे सपोर्ट करेगी और थियेटर्स में फिल्म देखने आएगी, साथ ही अपने रिव्यू भी देगी तो मुझे अच्छा लगेगा।'
- ईशान को बॉलीवुड में डेब्यू किए अभी बस छोटा सा समय ही बीता है पर उन्होंने इस जरा से समय में कई तरह के रोल करके खुद की अदाकारी को साबित कर दिया। माजिद मजीदी के साथ फिल्म 'बियांड द क्लाउड्स' में अभिनय करने के बाद उन्हें फिल्म 'धड़क' ऑफर हुई। दोनों ही फिल्मों की बेस स्टोरी अलग-अलग है।
Dhadak Movie Review : नए पैकेट में पुराना सामान है जाह्नवी-ईशान की 'धड़क'
तस्वीरें जिनमें 'धड़क' रही जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की जोड़ी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk