देर से आना ए साहब ये ठीक नहीं ...
जीहां भले ही ये लाइन पढ़ कर आपको एक गाने की याद आये पर सच यही है कि वैसे तो डेट पहली हो या दसवीं देर से जाना और लड़कियों को इंतजार कराना एटिकेट के खिलाफ भी है और रिश्ते की खूबसूरती के लिए खतरनाक भी। लेकिन फर्स्ट डेट पर तो देर से पहुंचने की गलती बिलकुल ना करें। सही टाइम पर पहुंच कर आप बिना कुछ कहे पहला ही इंप्रेशन शानदार छोड़ेंगे और वो आपसे इंप्रेस होने लगेंगी। इसलिए मंहगे गिफ्ट और बहानों के ढेर लेकर देर से ना पहुंचे बल्कि महज एक लाल गुलाब और प्यार भरी मुस्कराहट आपका काम कर देगी।

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा....
 इन रोमांटिक लाइनों को पढ़ कर ही आप समझ गए होंगे कि फर्स्ट डेट पर सबसे खास होता है माहौल। इसलिए अगर आप अपनी डेट को इंप्रेस करना चाहते हैं तो फर्स्ट डेट पर माहौल का ख्याल जरूर रखें और किसी भी भीड़ भरे रेस्टोरेंट या पार्क की जगह किसी खामोश जगह पर कैंडल लाइट डिनर चुनें तो मजा आ जायेगा और वो आपकी कायल हो जायेंगी।

अगर मैं कहूं तुम सा हंसी....
तारीफ और वो भी तरीके से सबसे सही ढ़ंग से आपके जज्बात आपकी डेट को पहुंचा सकता है। तो वैसे ये जरूरी है कि आप हमेशा एक जेंटलमैन की तरह पेश आयें। पर फर्स्ट डेट पर आपकी विनम्रता, बात कहने का तरीका और सबसे ज्यादा कांप्लीमेंट देने की खूबसूरत आदत आपकी पहली डेट को यादगार बना देगी। 

First date tips

जैसे हो वैसे रहना....
ये सबसे खास पक्ष है किसी को समझदारी के साथ इंप्रेस करना का। आप विश्वास के साथ समझदारी दिखाते हुए जैसे हें वैसे ही खुद का प्रेजेंट करें। दिखावा पहली डेट पर आपका इंप्रेशन बनाता नहीं बिगाड़ देता है। क्योंकि जब आप जो नहीं हैं वो दिखाने की कोशिश करते हैं तो कहीं ना कहीं आपकी आवाज और आपका आत्मविश्वास लड़खड़ा जा जायेंगे। जिसका नतीजा होगा बैड इंप्रेशन। वैसे भी झूट से शुरू हुआ रिश्ता कभी टिकाऊ नहीं होता।

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं....
जी फर्स्ट डेट पर आपका बोलना और सुनना दोनों जरूरी है। इसलिए कुछ अपनी कहिए और कुछ उनकी धैर्य के साथ सुनिए। अति दोनों की बुरी है। ना सिर्फ बिना उनकी सुने अपनी बोलते रहिए ना सिर्फ उनको बोलने देकर खुद मुंह बंद करके बैठे रहें। उनको अपने बारे सच्ची औश्र शॉर्ट जानकारी दें और उनकी पसंद नापसंद बताने के लिए प्रोत्साहित करें।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk