समय दीजिये
जब प्यार में धोखा मिलता है तो हर कोई एक पल के लिए टूट और बिखर जाता है। ये समझना मुश्किल हो जाता है कि किस डायरेक्शन में आगे बढ़े। धोखा देने वाला तो शायद उस समय नहीं समझ पाता पर धोखा खाने वाले के लिए ये तय करना कठिन हो जाता है कि वो इस रिश्ते में रहे या बाहर निकल जाये। यकीन जानिए उत्तेजना औश्र गुस्से में हम सही फैसला नहीं कर पाते। इसीलिए वक्त को गुजरने दीजिये। त्वरित फैसला लेने की बजाय अपने को समय दीजिए और फिर शांत मन से सोचिए। उसके बाद ये साबित करने का प्रयास कीजिए कि आप अपने साथी के लिए बेस्ट हैं। एक धोखा आपके रिश्ते में लड़खड़ाहट ला सकता है उसे तोड़ नहीं सकता। बड़प्पन दिखाइये अपने साथी को आपका महत्व समझ कर पलटने का मौका दीजिए, बात कीजिए, नजदीकियां बढ़ाइये, अपने प्यार को जताइये और रिश्ते को एक नयी शुरूआत दीजिए।
अपने आप को परखिये
अगर आप वो साथी हैं जिसके साथ धोखा हुआ है तो जो समय आप अपने को दे रहे हैं उसमें खुद को जांचिये परिखिये। देखिये कि इस रिश्ते में आप अपना कितने परसेंट दे रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि आप ने भले ही धोखा ना दिया हो पर पार्टनर को इतना अकेला छोड़ दिया हो या इग्नोर करना शुरू कर दिया हो कि वो अपने लिए किसी औश्र में सुकून ढूंढने लगा। बाकी रिश्ते औश्र रिस्पांसिबिलिटीज आपके लिए इतने जरूरी हो गए हों कि साथी सेकेंड या थर्ड प्रॉयोरिटी पर चला गया हो। तो अपने को जांचिये। औश्र अगर आप ने धोखा दिया है तो भी परखिए कि क्या आपने एक सही फैसला किया है क्या आपके पार्टनर ने वाकई कुछ ऐसा किया है जो उसे धोखा देने पर सामने वाला आमदा हो। क्या आपका नया प्यार पुराने साथी से बेहतर है और क्या आप इतने हल्के व्यक्ति बनना पसंद करेंगे कि हर बार किसी बेहतर की तलाश में पुराने को डिच कर देंगे।
बात की तह तक जायें
विषेशज्ञों को कहना है कि ज्यादातर रिश्तों में धोखा भावनात्मक संपर्क टूटने के चलते होता है, लेकिन इसके साथ ही तनाव, ऊब, आत्मविश्वास की कमी, सेक्स पर विरोधाभास और छोटी छोटी बातों पर विवाद भी दो लोगों को एक दूसरे से दूर कर देते हैं। तो बेहतर है कि सबसे पहले समस्या की जड़ में जाने का प्रयास करें कि क्यों कोई धोखा देने पर मजबूर हुआ और दूसरा धोखा खाने पर। ऐसे प्राब्लम को आपस में बात कर हल करें और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश करें।
प्रोफेशनल्स की राय लें
अगर आप खुद से समस्या का हल नहीं ढूंढ पा रहे हैं और दिल से अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करना चाहते हैं तो बेहतर होगा किसी अच्छे कांउसलर से मिलें। इसके बाद उसकी बातों को ये कह कर कि मैं ही क्यो फॉलो करूं या सिर्फ मेरी जिम्मेदारी नहीं है कह कर नजरअंदाज ना करें। दिल से और ईमानदारी से सलाहों को माने और उसी के अनुसार काम करें।
माफी मांगें और माफ करें
ये सबसे महत्वपूर्ण है दोनों ही पक्षों को इस चीज को अपनाना होगा। अपनी गलतियों को मानना और उसके लिए माफी मांगना सीखना सबसे जरूरी है वैसे ही जैसे अनिल कपूर ने मांगी थी और जिसने धोखा खाया है उसे माफ करना सीखना जरूरी है क्योंकि गलती पर माफी ना मिले तो उसे गुनाह बनते देर नहीं लगती तो माफ जरूर करें। वैसे ही जैसे शेफाली शाह ने किया था।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk