इंटरनेट की सुविधा:
घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आसानी से विदेशों में बैठे लोगों को हिंदी सिखाई जा सकती है। इसके लिए घर पर इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसके अलावा ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना होगा। साथ ही अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाएं और उसमें घंटे के हिसाब से फीस तय कर दें।
यूनीक लर्निंग प्लान:
हालांकि ऑनलाइन हिंदी सिखाने के लिए खुद को मौजूदा ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स जोड़ने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। उस साइट का सबसे पहले एफएक्यू जरूर पढ़ लें। जिससे साइट का नेचर समझ में आ जाएगा। उसके बाद आप अपना यूनीक लर्निंग प्लान तैयार कर सकते हैं।
आईटॉकी बेहतर ऑप्शन:
आज आईटॉकी को सबसे बेस्ट ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म माना जा रहा है। यहां पर सिर्फ हिंदी ही नहीं और भी दूसरी करीब 250 से अधिक भाषाएं सिखाई जाती हैं। यह आज बड़ी संख्या में टीचर रजिस्टर्ड हैं। ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ज्यादातर डॉलर पेमेंट होने से भारत के हिसाब से अच्छी कमाई हो जाती है।
वर्बलप्लानेट भी प्लेटफार्म:
आईटॉकी की तरह वर्बलप्लानेट भी एक प्लेटफार्म है। यहां पर भी जितनी बेहतर प्रोफाइल होगी उतनी अच्छी फीस मिलने के चांसेज होते हैं। हालांकि वर्बलप्लानेट अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करता है। वह क्वालिटी बनाए रखने के लिए टूटर्स की एप्लिकेशन को वैरिफाय करता है।
'सबसे बड़े प्लेन' की पहली उड़ान सफल, पानी पर भी कर लेता है लैंड
वर्बलिंग डॉट कॉम भी:
वर्बलिंग डॉट कॉम भी आपकी बेहतर कमाई करा सकता है। इस साइट पर भी सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां पर भी दूसरी साइट्स की तरह 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये प्रति घंटे की कमाई की जा सकती है। इस पर भी बड़ी संख्या टीचर्स का रजिस्ट्रेशन होता है।
World Laughter Day: ये आपको देखकर हंस रहे हैं, आप भी इन्हें देखकर मुस्कुराइएInteresting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk