1 . पैन कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए आपको सबसे पहले tin.tin.nsdl.com पर लॉग इन करना होगा।
2 . साइट पर लॉग इन करने के बाद आपको 'एप्लिकेशन फॉर पैन' के ऑप्शन पर जाना होगा। इसमें से changes or correction in PAN details पर जाकर क्िलक करना होगा।
3 . अब यहां अपने पैन में किसी भी तरह के बदलाव का निर्देश देने से पहले दी गई शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ लीजिए।
4 . सारे नियमों को पढ़ने के बाद आखिर में भुगतान की प्रक्रिया को पढ़ना भी न भूलें।
5 . अब आपको इस पेज पर सबसे नीचे स्क्रॉल करना होगा। यहां आपको एप्लाई फॉर न्यू कार्ड का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आकर आप इंडीविजुअल या जिस भी श्रेणी में अप्लाई करना चाहें, वहां पर जाकर क्लिक कर दें।
पढ़ें इसे भी : घर बैठे बनवाएं PAN, जानें 7 आसान स्टेप्स
6 . अब फॉर्म में आकर जिस हिस्से में आपको बदलाव करना हो, उसके लेफ्ट साइड में दिए गए बॉक्स पर टिक करना होगा। अब इसके अलावा भी सारी श्रेणियों को ध्यान से भर दें। आखिर में एक बार फिर से फॉर्म को चेक करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करके उसे जमा कर दें।
7 . आखिर में आप इसका पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसकी फीस 107 रुपये लगेगी।
8 . फीस सब्मिट होने के बाद आपको ऑनलाइन एक्नॉलेजमेंट फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म का आपको प्रिंट आउट निकलवाना होगा।
9 . अब इस फॉर्म को भर दें। इसके साथ अपने किसी एक डॉक्यूमेंट को इसके साथ अटैच कर दें। इसमें आप पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की फोटोकॉपी को चुन सकते हैं।
10 . इसको आपको इनकम टैक्स पैन सर्विस युनिट- 5वां फ्लोर, मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सरेवे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी दीप बंगला चौक के पास पुणे-16 पते पर भेजना होगा।
पढ़ें इसे भी : खो जाए PAN Card, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
11 . इसको भेजने के 15 दिनों के अंदर आपको पैन कार्ड मिल जाएगा। इतने दिनों में अगर आपको अपना सही किया हुआ पैन कार्ड न मिले तो आयकर विभाग की साइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाकर क्लिक करना होगा। यहां आपको आपके पैन कार्ड का रियल स्टेटस मालूम पड़ जाएगा कि वो कहां तक पहुंचा है और आप तक कब तक पहुंच सकेगा।
12 . इसके अलावा कोई और समस्या हो तो आप हेल्प लाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। ये नंबर है 18001801961।
Personal Finance Newsinextlive fromBusiness News Desk
Business News inextlive from Business News Desk