features@inext.co.in
KANPUR: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जिस तरह से अपनी शादी को यादगार और रॉयल बनाया है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका सच में एक इंटरनेशनल स्टार हैं और इस स्टारडम को उन्होंने अपनी शादी में मेंटेन रखा। उनकी शादी डेफिनेटली 2018 की सबसे आलीशान शादियों में शामिल हो चुकी है।
थकान नहीं जश्न का है वक्त
मंगलवार को कपल ने दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रिसेप्शन पार्टी दी। रसेप्शन में प्रियंका से जब यह पूछा गया कि वे अपनी खुशी को 1 से 10 के स्केल पर कितने नंबर देंगी तो प्रियंका ने कहा, 'मैं अपनी खुशी को 10 में से 12 नंबर दूंगी।' वहीं शादी के बाद थकान होने की बात पर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह जश्न मनाने का वक्त है, थकान का नहीं।'
इस वजह से निक लेना चाहते थे 7 से ज्यादा फेरे
वहीं इंडियन ट्रेडिशन से शादी करने के बारे में जब निक से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इंडियन वेडिंग्स का फैन हूं।' निक सात फेरों से काफी इंफ्लुएंस्ड दिखे। सोर्सेज के मुताबिक, निक ने फेरों के बारे में जानने के बाद कहा, 'प्रियंका और मुझे और फेरे लेने चाहिए।'
तस्वीरें: प्रियंका बन गईं मिसेज जोनस, मांग में पति निक के नाम का सिंदूर तो हाथों में लाल चूड़ा पहने दिखीं यहां
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk