इन पर नहीं है जीएसटी:
ताजी सब्जियों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, दूध, अंडा, नमक, बिना पैकिंग के फूड आइटम, बिना ब्रांड का आटा, गुड़, प्राकृतिक शहद, रोटी, ताजा मांस, लस्सी, समाचार पत्र आदि पर जीसएटी 0% है।
चीनी तेल काजू किशमिश:
गैस सिलेंडर, तेल, चीनी, काजू और किशमिश पर 5% जीएसटी लगेगा।
दूध पाउडर ब्रांडेड पनीर:
डिब्बाबंद खाद्य वस्तुओं, दूध पाउडर, ब्रांडेड पनीर, जमी हुई सब्जियों, चाय, मसाले, मिट्टी का तेल, कोयला, रेल टिकट स्किम्ड, अगरबत्ती जैसी चीजों पर भी 5% जीएसटी लगेगा।
चीज और बटर पर:
बिजनेस एयर टिकट पर, चीज और बटर पर, फ्रूट जूस पर 12% जीसटी लगेगा।
स्मार्टफोन पर भी जीएसटी:
स्मार्टफोन पर भी 12% जीसटी लागू है। इसके अलावा फ्रोजन मीट पर भी इतना ही जीएसटी लगेगा।
इन चीजों पर भी जीएसटी:
वहीं 1000 रुपये से ऊपर परिधानों पर, पैक सूखे मेवे, आयुर्वेदिक दवाईयों पर, छाता, चटनी, सॉस और चश्मा पर भी 12% जीसटी है।
इन पर 18% जीएसटी:
टॉयलेटरीज, बिस्किट, आइस्क्रीम, केक, कंप्यूटर आदि पर 18% जीसटी है। रेस्टोरेंट और होटल में खाने पर भी 18% जीएसटी है।
500 रुपये से अधिक:
हेयर ऑयल, 500 रुपये से अधिक के जूते, सॉफ्टवेयर, कॉर्नफ़्लेक्स, संरक्षित सब्जियों, जैम, सूप, मिनरल वाटर, टिश्यू, लिफाफे, टैम्पोन आदि पर भी 18% जीसटी है।
मोटर साइकिल पर जीएसटी:
मोटर साइकिल पर 28% जीसटी लागू है।
एटीएम और मूवी पर:
इसके अलावा मूवी और एटीएम इस्तेमाल पर 28% जीसटी लगा है।
पल्लवी जोशी का ये वीडियो देखिए और आसानी से समझिए क्या है GSTBusiness News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk