कानपुर। हाॅलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने 26 अप्रैल को रिलीज हो कर बाॅक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला दी है। 'एवेंजर्स' की ये आखिरी सीरीज है जिसमें सभी सुपरहीरोज को थानोस के हाथ से पांचों मिणियां छीन कर दुनिया को बचाने का काम करना है। हालांकि फिल्म की इस किश्त में भी कई 'एवेंजर्स' को दुनिया बचाने के लिए मौत को गले लगाना पड़ा। 'एवेंजर्स एंडगेम' के ताबड़तोड़ कलेक्शन की बात की जाए तो इसने शुक्रवार को 53.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 51.40 करोड़ रुपये और रविवार को 52.70 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। कुल मिला कर फर्स्ट वीकेंड के सिर्फ तीन दिनों में ही फिल्म ने 157.20 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
इस वजह से हो रही धुंआधार कमाई
'एवेंजर्स एंडगेम' की धुंआधार कमाई का राज तो इसका कनटेंट और दुनिया भर में इसके फैंस की दीवानगी है। वहीं 'एंडगेम' की अडवांस बुकिंग ने फैंस को इसे पहले से बुक करने का मौका दे दिया। रिलीज की बात से हर दिन इसका हर शो हाऊसफुल जा रहा है। वहीं ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है। फिल्म ब्लाॅक बस्टर हो चुकी है, इसे लेकर कहा जा रहा है कि ये अनइमेजिनेबल और अनबिलीवेबल है। फिल्म का अंत बेहद इमोशनल है। कुछ सुपरहीरोज की मौत पर 'एवेंजर्स' ने मूवी के अंत में अपने इमोश जाहिर किए जिसे देख फैंस भी दुखी हो गए थे।
'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन छोड़ आलिया-रणबीर 'एवेंजर्स एंडगेम' देखने पहुंचे, फिल्म की रिलीज डेट भी तय
आने वाली फिल्मों के लिए सेट किए बेंचमार्क्स
'एवेंजर्स एंडगेम' ने फर्स्ट वीकेंड के तीनों दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ शुक्रवार, शनिवार और रविवार। तीन दिनों में ही फिल्म ने धमाकेदार कमाई करके न सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि इंडिया में रिलीज होने वाली हाॅलीवुड मूवीज की ओपनिंग कमाई के लिए भी बड़े बेंचमार्क्स सेट कर दिए हैं। अब तक इंडिया में जितनी भी हाॅलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें से 'एवेंजर्स एंडगेम' अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। मालूम हो इसके पहले 17 अप्रैल को बाॅक्स ऑफिस पर वरुण-आलिया की 'कलंक' रिलीज हुई थी जो चार ही दिन में बुरी तरह से पिट गई।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk