काटजू के कमेंट पर:
हाल ही में अमिताभ की फिल्म पिंक रिलीज हुई। ऐसे में 12 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने निशाना साधा था। काटजू ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि अमिताभ बच्चन का दिमाग खाली है और अधिकांश मीडियाकर्मी उनकी तारीफ करते नहीं थकते, मुझे लगता है कि उनका भी दिमाग खाली है। वहीं अमिताभ ने उनके कमेंट का जवाब दिया। उन्होंने का कहा कि काटजू सही हैं, उनका दिमाग खाली है। वह सही हैं, उनक दिमाग खल्लास (खत्म) है। यह मामला काफी कंट्रोवर्सी में रहा।
नातिन को लिखे खत पर:
फिल्म पिंक आने से पहले अमिताभ बच्चन ने एक अपनी नातिन नव्या व पोती आराध्या के नाम एक खत लिखा था। अमिताभी ने इस में अपनी ग्रैंड डॉटर्स को किसी के दबाव में ना आने की सलाह दी थी। यह भी लिखा था कि किसी को भी यह एहसास मत होने देना कि तुम्हारी स्कर्ट की लंबाई से तुम्हारे चरित्र को जांचा या मापा जा सकता है। ऐसे में इस खत को लेकर लोगों ने उन्हें आड़े हाथो लिया था। सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि वह अपनी आने वाली फिल्म पिंक को प्रमोट करने के लिए यह सब कर रहे हैं। ये बाते तो वह अपने घर में भी समझा सकते थे।
राष्ट्रगान में ज्यादा समय:
हाल ही में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले राष्ट्रगान गाने को लेकर अमिताभ विवादों में घिरे गए थे। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने राष्ट्रगान गाने में 52 सेकेंड सेकेंड से जयादा 1 मिनट 20 सेकेंड का समय लिया था। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने चार करोड़ रुपये लिए थे। अमिताभ की इस लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी।
पानामा पेपर्स लीक पर:
हाल ही में पनामा पेपर्स लीक हुए थे। जिसमें अमिताभ और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आए थे। जिसमें यह पाया गया था कि कि टैक्स हैवन देशों में बनाई गई कंपनियों में ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। इस मामले को लेकर भी सोशल मीडिया पर अमिताभ कंट्रोवर्सी का शिकार हुए। लोग उन पर कमेंट कर रहे रहे थे। हालांकि बाद में अमिताभ ने इस कहा कि अभी इस मामले में किसी फैसले के बगैर निशाने पर लेना गलत है।
गलत कविता पोस्ट पर:
सोशल मीडया पर पर अमिताभ बच्चन हरियाणा के जाने-माने कवि जगबीर राठी की कविता को गलत कॉपी करने के मामले में विवादों में घिर चुके हैं। जगबीर राठी की भ्रूण हत्या को लेकर (कोर्ट में कुत्ता) कविता काफी चर्चित है। अमिताभ बच्चन ने इस कविता को विकास दूबे के नाम से अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी। इसके बाद जगबीर राठी ने अमिताभ को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा था। हालांकि इसके बाद भी अमिताभ कवि जगबीर राठी को ट्वीट कर माफी मांगी ली थी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk