1- 14546 पर करें कॉल

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करना होगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

Alert! 1 जनवरी से घर बैठे मोबाइल को आधार से जोड़ने के नाम पर चल रहे फ्रॉड से बचें, जानें सही प्रक्रिया

2- नागरिकता बताएं

टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही आपसे आपकी नागरिकता के बारे में पूछा जाएगा कि आप भारतीय हैं या एनआरआई। आपको सही विकल्प चुनना होगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्कर पे चक्कर

3- आधार से लिंक करने की मंजूरी

नागरिकता वाले विकल्प के बाद आपको आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने की मंजूरी देनी होगी। इसके लिए आपको सही विकल्प चुनना होगा यानी मोबाइल से 1 नंबर दबाना होगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

जब नाम हो मिसमैच तो इन तरीकों से करें PAN को आधार से लिंक

4- आधार नंबर दबाएं

आधार से मोबाइल नंबर की मंजूरी देने के बाद आपको अपना आधार नंबर की-पैड से दबाना होगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

अब आपके मकान का भी बनेगा आधार, 6 डिजिट का होगा अपके घर का पता

5- आधार नंबर की पुष्टि करें

आपके आधार नंबर दबाने के बाद आईवीआर आपको आपका आधार नंबर बताएगा। सही होने पर 1 दबा कर पुष्टि करना होगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

आधार से सिम लिंक करने घर आएगी कंपनी, जानें मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के 3 तरीके

6- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी

आधार नंबर की पुष्टि करते ही आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

एजेंट घर आकर मोबाइल से करेगा आधार लिंक

7- ओटीपी के बाद डिटेल एक्सेस की दें मंजूरी

जैसे ही आप ओटीपी सबमिट करेंगे तो आईवीआर की ओर से आपके नाम, जन्म तिथि, फोटो इत्यादि का ब्यौरा एक्सेस करने की मंजूरी मांगी जाएगी। आपको इसकी सही विकल्प दबाकर मंजूरी देनी होगी। इसके बाद 48 घंटों में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

जानें आधार से मोबाइल लिंक करने के फायदे

बीच में कटे कॉल तो घबराएं नहीं, ओटीपी 30 मिनट के लिए मान्य

यदि आपका ओटीपी आ गया है और मोबाइल बीच में ही कट गया तो घबराएं नहीं। आप टोल फ्री नंबर 14546 पर दोबारा कॉल करें और उस ओटीपी का यूज करें। एक बार एसएमएस से आया ओटीपी 30 मिनट के लिए मान्य होता है।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें,घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

आधार से सिम लिंक करने घर आएगी कंपनी, जानें मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के 3 तरीके

Business News inextlive from Business News Desk