गोरखपुर (सैयद सायम रऊफ)Kashi Mahakal Express महाकाल एक्सप्रेस देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन अब पैसेंजर्स को दर्शन संग मस्ती का मौका भी देगी। तीन ज्योतिर्लिंग को कनेक्ट करने वाली इस खास ट्रेन के जरिए अब पैसेंजर्स को ढेरों दर्शन संग मस्ती के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। वाराणसी से इंदौर के बीच दौडऩे वाली इस खास ट्रेन के जरिए पैसेंजर्स छह हजार रुपये में भी टूर पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं, जबकि कंप्लीट पैकेज उन्हें 15 हजार रुपये में मिल सकता है। इस पैकेज में खाने-पीने के साथ ही लोकल कनवेयंस और ठहरने की व्यवस्था का जिम्मा भी आईआरसीटीसी ने खुद ही उठाया है।

दोनो ऑप्शन अवेलबल

काशी महाकाल एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें श्रद्धालुओं के लिए दो तरह के बुकिंग का इंतजाम रहेगा। एक में केवल वो ट्रेन में जर्नी कर सकेंगे। दूसरे ऑप्शन में टूर प्लान अवेल करना है, जिसके तहत जर्नी के अलावा संबंधित डेस्टिनेशन पर फूडिंग व लॉजिंग का भी इंतजाम आईआरसीटीसी करेगी। इसकी शुरुआत 17 फरवरी से हो चुकी है। यह व्यवस्था दोनों ओर से पैसेंजर्स को उपलब्ध रहेगी। सेमी हाईस्पीड कैटगरी की यह ट्रेन (गाड़ी संख्या-82401/02) हर मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से दोपहर 2।45 बजे वाया सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, बीना व हृदयराम नगर होते हुए इंदौर के लिए चलेगी। अगले दिन बुधवार व शुक्रवार को सुबह 9।40 बजे यह ट्रेन इंदौर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या-82403/04 प्रत्येक रविवार को कैंट स्टेशन से शाम 3।15 बजे चलाई जाएगी, जो प्रयागराज, कानपुर, झांसी, बीना व संत हृदयराम नगर होकर अगले दिन सुबह 9।40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह है टूर पैकेज

टूर - उज्जैन ओंकारेश्वर दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - सोमवार व बुधवार, 2 रात और 3 दिन

पैकेज - 9420 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन, काल भैरव मंदिर, राम मंदिर घाट, हरसिद्धि मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर

टूर - उज्जैन-ओंकारेश्वर-माहेश्वर-इंदौर दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - शुक्रवार, 3 रात और 4 दिन

पैकेज - 12450 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - इंदौर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, माहेश्वर में होल्कर किला, नर्मदा घाट व शिव मंदिर, उज्जैन में काल भैरव मंदिर, राम मंदिर घाट, हरसिद्धि मंदिर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन

टूर - भोपाल-सांची-भीमबेटका-उज्जैन दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - शुक्रवार, 3 रात और 4 दिन

पैकेज - 12950 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - भोपाल, सांची स्तूप, भीम बेटका रॉक पेंटिंग, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन

टूर - भोपाल-सांची-भीमबेटका दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - शुक्रवार, 2 रात और 3 दिन

पैकेज - 8480 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - भोपाल, सांची स्तूप, भीम बेटका रॉक पेंटिंग के दर्शन

kashi mahakal express : दर्शन के साथ पर्यटन,अपने बजट के हिसाब से चुनें टूर पैकेज

टूर - उज्जैन से काशी दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - शनिवार, 1 रात और 2 दिन

पैकेज - 6010 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दशाश्रमेध घाट पर गंगा आरती के दर्शन

टूर - उज्जैन से काशी दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - मंगलवार, 2 रात और 3 दिन

पैकेज - 8110 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दशाश्रमेध घाट पर गंगा आरती, सारनाथ के दर्शन

टूर - काशी से प्रयागराज दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - मंगलवार, 2 रात और 3 दिन

पैकेज - 10050 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दशाश्रमेध घाट पर गंगा आरती, सारनाथ, प्रयाग में संगम और हनुमान मंदिर के दर्शन

kashi mahakal express : दर्शन के साथ पर्यटन,अपने बजट के हिसाब से चुनें टूर पैकेज

टूर - काशी-प्रयागराज-अयोध्या दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - शनिवार, 3 रात और 4 दिन

पैकेज - 14770 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दशाश्रमेध घाट पर गंगा आरती, सारनाथ, प्रयाग में संगम और हनुमान मंदिर, श्रृंगवेरपुर, अयोध्या में राम मंदिर और हुनमानगढ़ी के दर्शन

टूर - काशी-अयोध्या-प्रयागराज दर्शन

टूर डे एंड शेड्यूल - गुरुवार, 3 रात और 4 दिन

पैकेज - 14770 प्रति व्यक्ति

यहां के दर्शन - काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, वाराणसी के घाट, दशाश्रमेध घाट पर गंगा आरती, सारनाथ, अयोध्या में राम मंदिर और हुनमानगढ़ी, श्रृंगवेरपुर, प्रयाग में संगम व हनुमान मंदिर के दर्शन

'आईआरसीटीसी ने खास माहाकाल एक्सप्रेस के लिए अलग-अलग टूर पैकेज प्लान किए हैं। पैसेंजर्स इन्हें वेबसाइट के जरिए अवेल कर सकते हैं। वहीं इसमें नॉर्मल रिजर्वेशन की फैसिलिटी भी अवेलबल है।'

- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, चीफ रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी

gorakhpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk