जियो फाइबर क्या है?
जियो फइाबर ऑप्टिकल फाइबर आधारित ब्राॅडबैंड सर्विस है। यह सेवा रिलायंस जियो उपलब्ध करवा
कितनी स्पीड होगी?
100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस स्पीड होगी।
जानें किन शहरों में मिलेगी यह सर्विस
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई सहित तमाम शहरों में जियो फाइबर की यह सेवा मौजूद है।
किस कीमत पर मिलेगी जियो फाइबर
रिलायंस के एजीएम में कहा गया था कि यह सेवा 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 700 रुपये से 10 हजार रुपये प्रति महीने हो सकती है।
एकमुश्त कितनी राशि जमा करानी हाेगी
जियो फाइबर सेवा के लिए आपको 2,500 रुपये एकमुुश्त भुगतान करना होगा। यह राशि जियो फाइबर राउटर की सिक्योरिटी मनी है जो रिफंडेबल होगी।
नोट : ज्यादा जानकारी या रजिस्ट्रेशन के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Business News inextlive from Business News Desk