कानपुर। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। बाॅलीवुड सितारे भी इसमें अपना हाथ आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी अब इस बार एक्टिंग छोड़ नई पिच पर खेलने को तैयार हैं। उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें मुंबई की नाॅर्थ सीट से लोकसभा सीट का टिकट दे सकती है। उर्मिला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के सब लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरा स्वागत किया। ये दिन मेरे लिए अहम है क्योंकि आज से मैं राजनीति में कदम रखने जा रही हूं।'
हेमा मालिनी
जब बात हो राजनीति में फिल्मी हस्तियों के हिस्सा लेने की तो ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम कोई कैसे भूल सकता है। हेमा मालिनी मथुरा की मौजूदा सांसद हैं और उसी सीट पर बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार भी। मालूम हो एक्ट्रेस ने नामांकन पर्चा भरने से पहले मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के दर्शन भी किए थे। उस वक्त वहां उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद रहे।
जया प्रदा
फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के बदौलत लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाली वेटरन एक्ट्रेस अब एक बार फिर चुनावी जंग का हिस्सा बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस रहीं जया प्रदा भी इस बार बीजेपी की तरफ से रामपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मालूम हो जया प्रदा समाजवादी पार्टी से दो बार रामपुर की सांसद रह चुकी हैं। रामपुर की चुनावी जंग में उनका आमना-सामना सपा नेता आजम खान से होगा। आजम खान यूपी के रामपुर से वर्तमान विधायक हैं। हालांकि जया प्रदा के चुनाव लड़ने की खबर बीजेपी की दसवीं लिस्ट के जरिए लोगों तक पहुंची।
राज बब्बर
राज बब्बर ने बाॅलीवुड में फिल्म 'निकाह', 'वारिस', 'अर्पण', 'घायल' और 'प्रेम गीत' जैसी फिल्मों से खूब नाम कमाया। इसके बाद राजनिती में आ गए। वहीं इस बार के इकेल्शन की बात की जाए तो राज बब्बर कांग्रेस की ओर से पहले लोकसभा सीट मुरादाबाद से चुनाव लड़ने जा रहे थे पर अगली लिस्ट में कांग्रेस ने उन्हें फतेहपुर सीकरी से नामांकित कर दिया। हालांकि फिल्म जगत से उर्मिला मातोंड़कर और सपना चौधरी के इलेक्शन लड़ने की भी खबरें सामने आ रही हैं पर इनके बारे में अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
लोकसभा चुनाव 2019: मोदी 28 को, राहुल 6 अप्रैल को उत्तराखंड में करेंगे चुनावी सभा
लेकसभा चुनाव 2019: 10 नामांकन खारिज, 5 सीटों पर होंगे 55 कैंडिडेट्स