हेनरी फोर्ड
फोर्ड कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड ने इसे शुरू करने से पहले एक और ऑटोमोबाइल कंपनी शुरू की थी। इस कंपनी का नाम था डिटोरेट ऑटोमोबाइल कंपनी जो शुरू होने के साल भर के अंदर ही बंद हो गयी थी। इसका कारण था कंपनी के माल की खराब गुणवत्ता और कम उत्पादकता।
स्टीव जॉब्स
क्या आप जानते है पहली 700 बिलियन डॉलर की कंपनी एप्पल के फाउंडर सदस्य स्टीव जॉब्स को उन्हीं की कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। 1985 में वे कंपनी से निकाने गए और उसके 10 साल बाद उन्होंने दोबारा ज्वाइन किया और 2015 में एप्पल सबसे बड़ी कंपनी बनी।
10 समाजवादी नेता, जिन्होंने दुनिया में छोड़ी अपनी गहरी छाप
आकिओ मोरिता
मसारू इबलूका के साथ 1946 में सांनी कारपोरेशन की शुरूआत करने वाले आकिओ मोरिता का पहला प्रयोग सुपर फ्लॉप हुआ था। उन्होंने एक राइस कुकर लॉन्च किया था पर वो फेल हो गया क्योंकी उसमें चावल अच्छे नहीं पकते थे।
जेरी यांग
याहू के सह संस्थापक जेरी यांग उसके सीईओ भी थे पर उन्हें कंपनी ने पद से दिया क्योंकि वो कंपनी के लिए रेवेन्यु लाने में नाकामयाब रहे। 2012 में जेरी पूरी तरह याहू से अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने एक स्टार्टअप कंपनी शुरू की। आज वे एक कामयाब इंवेस्टर और टेक स्टार्टअप कंपनियों के मेंटर हैं।
डेविड नीलमैन
2007 में ब्लूज एयरलाइन के संस्थापक सीईओ को उनके पद से हटा दिया गया क्योंकि वो कंपनी को घाटे से नहीं उबार पा रहे थे और सर्विसेज की भी कुछ समस्यायें पैदा हो गयी थीं। आज वही नीलमैल मशहूर सबसे सस्ती हवाई सेवा आजुल के मालिक हैं।
सोइचिरो होंडा
होंडा जैसी कामयाब कंपनी के संस्थापक सोइचिरो होंडा को किसी समय टयोटा मोटर कारपोरेशन ने इंजीनियर की नौकरी देने से इंकार कर दिया था।
हॉरलैंड डेविड सैंडर्स
फेमस रेस्टोरंट चेन केएफसी के संस्थापक हॉरलैंड डेविड सैंडर्स को कई रेस्टोरेंट ने काम देने से इंकार कर दिया क्योंकि उनकी स्पेशल चिकन रेसिपी उन्हें पसंद नहीं आयीं। इसके बाद उन्होंने अपना रेस्टोरेंट KFC शुरू किया। KFC के आज दुनिया भर में 18000 से ज्यादा आउटलेट हैं।
मिशेल जॉर्डन
प्रसिद्ध बॉस्केटबॉल खिलाड़ी मिशेल जॉर्डन को कभी भी अपनी स्कूल टीम तक में नहीं शामिल किया गया। उन्हें पहला NBA मोस्ट वेल्युबल खिलाड़ी का पुरस्कार 1991 में मिला। इसके बाद 1992 और 1993 में उन्होंने उसे तीन साल तक लगातार हासिल किया और हैट्रिक बनाई।
ह्यु जैकमैन
सुपर हीरो फिल्मों में वुल्वरीन के किरदार को निभाने वाले मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ह्यु जैकमैन को उनके एक्टिंग करियर से पहले बड़े पापड़ बेलने पड़े। जैकमैन को उनके कैशियर के जॉब से महज छह हफ्तों में निकाल दिया गया था। इस जॉब से निकालने वाली कंपनी 7-Eleven थी।
ऑलिवर स्टोन
ऑस्कर विजेता मशहूर हॉलीवुड फिल्ममेकर ऑलिवर स्टोन स्कूल ड्रापआउट थे। स्टोन के पहले उपन्यास को कई बड़े प्रकाशकों ने छापने लायक नहीं समझा था। इन्हीं स्टोन को 1976 में अमेरिका के राइटर्स गिल्ड ने सर्वश्रेष्ठ अडाप्टेड ड्रामा के पुरस्कार से सम्मानित किया था।
मडोना
मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर मडोना को भी कॉलेज से निकाल दिया गया था। उन्होंने उसके बाद डंकन एण्ड डोनेट्स में नौकरी की पर एक कस्टमर पर जैली गिरा देने के कारण वहां से भी निकाल दिया गया।
मैडोना का खुला ऑफर, 'जो हिलेरी को वोट देगा उसके साथ वे करेंगी...'
वॉल्ट डिज्ने
अपने शानदार एनिमेशन के लिए मशहूर वॉल्ट डिज्ने को सफल होने के पहले अपनी डिज्ने एनिमेशन कंपनी पैंसों की कमी के चलते बंद हो गयी थी। वॉल्ट कंपनी से जुड़े खर्चे और किराये का भुगतान नहीं कर पाये थे। इस वजह से उन्हें कंपनी बंद करनी पड़ी।
स्टीवन स्पिलबर्ग
अपनी फिल्मों के लिए हॉलीवुड ही नहीं विश्व में नाम कमाने के पहले फिल्ममेकर स्टीवन स्पिलबर्ग को नौकरी तक मिलना मुहाल था। सर्दन कैलिफोर्निया स्कूल ऑफ थियेटर, टेलिवीजन और सिनेमा ने उनके बतौर शिक्षक आवेदन को तीन बार अस्वीकृत कर दिया था।
अल्बर्ट आइंस्टीन
इस मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को कौन नहीं जानता, पर क्या आप जानते हैं कि वो दिवालिया हो गए थे। 1899 में आइंस्टीन ने एडिसन पोर्टलैंड सीमेंट कंपनी शुरू की थी। ये कंपनी घर, पिआनो और कैबिनेट्स बनाती थी। बावजूद इसके कि कंपनी को न्यूयॉर्क में यांकी सटेडियम बनाने का कांट्रेक्ट मिल गया कंपनी बैंकरप्ट हो गयी थी।
चार्ली चैप्लिन
चार्ली चैप्लिन ने शोहरत के सातवें आसमान को छुआ दुनिया के हर कोने में उनके फैन मौजूद थे पर उनका पहला करेक्टर बेहद नाकामयाब रहा और मुंह के बल गिरा। आलोचकों ने उसे बचकाना कहा। इसके बाद उन्होंने मूंछो और बैगी पैंट वाला चरित्र गढ़ा और इतिहास रच दिया।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk