फिल्मी परिवार में जन्म
रेखा के पिता दक्षिण के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन थे जिन्होंने रेखा की अभिनेत्री मां से प्यार तो किया पर शादी नहीं की। यही वजह है कि रेखा के उनसे कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे। गणेशन के कई महिलाओं से संबंध रहे थे और उनसे उनकी संताने भी थीं। उन्ही में से एक थी सावित्री जिनके दो बच्चे थे एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और एक बेटा सतीश कुमार। रेखा की एक अपनी सगी बहन भी है राधा। जेमिनी गणेशन की चार और बेटियां है रेवती स्वामीनाथन, कमला सेल्वराज, नरायणी गणेशन और जया श्रीधर। आइये इन बहनों के बारे में।
रेखा की मांग में संजय दत्त के नाम का सिंदूर वाली बात बकवास मगर ये सच है

जानें रेखा की सौतेली बहनें क्‍यों मशहूर हैं दुनिया भर में

अपने क्षेत्रों में कामयाब
रेखा की सगी बहन राधा साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अब शादी करके अमेरिका में सैटल हैं। उनके पिता की दूसरी प्रेमिका सावित्री के बेटी विजया चामुंडेश्वरी फिटनेस एक्सपर्ट है और चेन्नई में जीजी अस्पताल में काम कर रही हैं। जेमिनी गणेशन और उनकी पत्नी की सबसे बड़ी बेटी रेवती स्वामीनाथन अमेरिका में रेडियेशन ऑन्कोलॉजिस्ट हैं, दूसरी कमला सेल्वराज भी डॉक्टर हैं और चेन्नई में जीजी हॉस्पिटल चला रही हैं, तीसरी बेटी नरायणी गणेशन भारत के एक प्रमुख समाचारपत्र में वरिष्ठ पत्रकार हैं और सबसे छोटी जया श्रीधर इंटर न्यूज नेटवर्क में हेल्थ एडवाइजर हैं।
बॉलीवुड की टॉप 12 सुपरहिट जोड़ियां जिन पर फिदा इंडिया

जानें रेखा की सौतेली बहनें क्‍यों मशहूर हैं दुनिया भर में

बहनों से बेहतरीन रिश्ता
भले ही पिता से रेखा के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे लेकिन अपनी बहनों के साथ उनकी जबरदस्त बांडिंग हैं और वो एक दूसरे संर्पक में तो रहती ही हैं विशेष अवसरों पर एक दूसरे को सर्पोट करने भी आती हैं। जैसे जब उनकी बहन जया के असपताल का उद्धघाटन हुआ तो राधा के अलावा सभी बहने मौजूद थीं। वे अक्सर एक दूसरे के साथ लंच और डिनर का भी आयोजन करती रहती हैं।
रेखा का नया लुक देखा! साड़ी ऐसी पहनी कि देखते रह जाओगे

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk