features@inext.co.in
KANPUR: कैटरीना ने ब्रेकअप के बाद भी प्यार की उम्मीद नहीं खोई है। वहीं शादी और बच्चों को लेकर उन्होंने अपने प्लांस शेयर किए। लड़ी अपनी लड़ाई एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा, 'कुछ वक्त पहले शादी मेरे दिमाग में थी। लेकिन तब चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं बन पाईं। तबसे मैंने सब कुछ यूनिवर्स पर छोड़ दिया है।
प्लानिंग से ज्यादा जरूरी है जिंदगी का लिखा
कैटरीना आगे बोलीं, 'लाइफ ने आपके लिए जो प्लान किया है, आपको वो करना पड़ता है। अब मुझे इन सब चीजों को लेकर स्ट्रेस नहीं होता। मैंने लड़ाई लड़ी और अब मैं ये फैक्ट जानकर शांति में हूं कि जो मैंने सोचा वो नहीं हो पाया। अब मैंने सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया है।' कैटरीना का मानना है कि बुरे अनुभव की वजह से उनका प्यार के प्रति विश्वास कम नहीं हुआ है।'
'मुझे भी सही वक्त पर अपना प्यार मिलेगा'
वह कहती हैं, 'मुझे पता है कि प्यार सही वक्त पर मेरी लाइफ में आएगा जब मुझे बिल्कुल इसके आने की उम्मीद नहीं होगी।' कैटरीना एक्टर रणबीर कपूर के साथ 5 साल तक रिलेशनशिप में रही थीं लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब जहां कैटरीना सिंगल हैं। वहीं रणबीर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं।
कैटरीना बोलीं 'रणबीर से ब्रेकअप मेरे लिए वरदान से कम नहीं', इनके रिश्ते के बारे में ये खुलासे सुन चौंक जाएंगेकैटरीना कैफ अपनी बहन इजाबेल के इसलिए नाचेंगी, इस फिल्म से करने जा रहीं डेब्यू
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk