कानपुर (फीचर डेस्क)। इंडिया में क्रिकेट के दीवानों की कोई कमी नहीं है। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस का भी कहना है कि वह और उनकी पूरी फैमिली इस खेल को लेकर क्रेजी है। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने क्रिकेट से जुड़ा एक बेहद इंटरेस्टिंग किस्सा शेयर करते हुए बताया, 'मेरे फादर को क्रिकेट बहुत पसंद था, इसलिए जब कभी कोई टूर्नामेंट होता था तो हम उसे साथ में देखा करते। अगर मैं मैच के दौरान उठी और उस वक्त किसी इंडियन प्लेयर ने छक्का मारा तो मुझे कुछ देर के लिए खड़ा ही रखा जाता था। क्रिकेट की हमारी फैमिली में बहुत अहमियत है। मेरे चाचा ने रणजी क्रिकेट खेला है इसलिए क्रिकेट को लेकर हमारी फैमिली क्रेजी थी।'

शादी के दौरान भी खेला था क्रिकेट

प्रियंका ने अपनी शादी के दिनों में दुल्हन की टीम और दूल्हे की टीम के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को भी याद किया. उन्होंने बताया, 'मेरे कजिन्स क्रिकेट के फैन हैं इसलिए मेरी शादी के वक्त भी हमने लोगों को दुल्हन की टीम और दूल्हे की टीम में बांटकर क्रिकेट मैच खेला था। निक एक बेहतरीन बेसबॉल खिलाड़ी हैं, लेकिन ये दोनों स्पोर्टस काफी अलग हैं इसलिए जाहिर सी बात है कि दुल्हन की टीम को मैच में जीत हासिल हुई।'

प्रियंका चोपड़ा का क्रिकेट कनेक्शन!

'जयमाला' को लेकर हो गया कन्फ्यूजन

अपनी मैरिड लाइफ से जुड़े और खुलासे करते हुए प्रियंका ने एक कॉमेडी शो पर बताया कि शादी के 10 दिन पहले ही वह तैयारियों के लिए निक के साथ इंडिया आ गई थीं। उस दौरान निक ने फैमिली का काफी ख्याल रखा। इस दौरान प्रियंका ने यह भी बताया कि निक की फैमिली को 'जयमाला' सेरेमनी किसी फाइट की शुरुआत जैसी लगी थी। उनके मुताबिक, 'निक की फैमिली को लगा कि उन्हें एक्टिंग करनी है इसलिए उन्होंने निक को उठाया और आगे धकेलने लगे।'

क्या निक छूते हैं अपनी सासू मां के पैर?

प्रियंका और निक ने पिछले साल दिसंबर में जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। हाल ही में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनकी मदर मधु चोपड़ा से मिलने पर निक उनके पैर छूते हैं या गले लगकर किस ब्लो करते हैं तो प्रियंका ने बताया, 'इन दोनों के बीच में रहता है, बेचारा हग करता है मम्मी को।'

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk