एक्टिंग स्कूल में हुई दोस्ती
किरण खेर और अनुपम खेर की मुलाकात दोनों की मुलाकात एक्टिंग स्कूल में हुई थी फिर लंबे अर्से तक उन्होंने साथ थियेटर भी किया। इस दौरान उनमें गहरी दोस्ती हो गयी जिसे एक तरह से बेस्ट बडीज भी कह सकते हैं। ये महज दोस्ती ही थी इसमें प्यार कहीं नहीं था। वे साथ साथ फिल्मों में काम करने के लिए स्ट्रगल करते रहे और साथ में काम भी किया। इसके बाद जब वे मुंबई में संघर्ष कर रही थीं तभी उनकी मुलाकात उद्योगपति गौतम बेरी से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। जिसके बाद उन्होंने बेरी से शादी कर ली।
5 बॉलीवुड कपल्स, जिन्होंने नहीं पैदा की औलाद
अनुपम ने किया प्यार का इजहार
किरन की गौतम से शादी करीब पांच साल तक चली और उनका एक बेटा सिंकदर भी पैदा हुआ। इसके बावजूद किरन इस शादी में खुश नहीं थी और उन्हें लगता था कि कुछ गलत हो गया है। इस बीच वो थियेटर में लगातार काम कर रही थीं और फिल्मों के लिए संघर्ष जारी था। एक प्ले के लिए किरन और अनुपम कोलकाता गए थे और वहां पहली बार किरन को अनुपम के लिए कुछअलग फील हुआ। ऐसा ही कुछ अनुपम को भी लगा और एक रोज उन्होंने किरन से कह दिया कि उन्हें लगता वे किरन से प्यार करने लगे हैं। तब जाकर किरन को भी अहसास हुआ कि जो वो महसूस कर रही हैं वो प्यार है।
बॉलिवुड सितारे जिनके पार्टनर्स हैं पॉलिटिक्स के सितारे
और कर ली शादी
एक दूसरे के जज्बात जानने के बाद वे अपने पहले रिश्ते से बाहर आ गए। 1985 में ही किरन ने गोतम को तलाक दे कर उसी साल अनुपम से शादी कर ली। बेटा सिकंदर किरन के पास रहा और अनुपम खेर ने बकायदा उसे अपना नाम दिया। कम लोग जानते हैं कि सिकंदर के पिता अनुपम नहीं हैं और किरन, अनुपम की अपनी कोई संतान नहीं है।
दसवीं में फ़ेल हुए,पिता ने दी दावत
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk