रिलायंस जियो:
रिलायंस जियो के आने से पहले ही कपंनियां अपने डाटा प्लान सस्ते कर रही हैं। जिससे कस्टमर्स को काफी फायदा हो रहा है। रिलायंस के जियो 4G ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को 90 दिन के लिए फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है।
एयरटेल:
एयरटेल ने 51 रुपये 1 जीबी का प्लान शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने 4जी इंटरनेट प्रीपेड टैरिफ में 80 पर्सेंट और कॉरपोरेट कस्टमर्स के लिए 150 पर्सेंट तक की कटौती की है। वहीं अब 1,498 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए एक जीबी 4G या 3G डाटा मिलेगा। इस डाटा की समाप्ति पर एक साल तक 51 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डाटा सर्विस जितनी बार चाहें उतनी बार ले सकते हैं। अभी एयरटेल 259 रुपये में 28 दिनों के लिए एक जीबी 4G या 3G डाटा दे रही है।
वोडाफोन:
वहीं वोडाफोन भी अब बड़े-बड़े ऑफर अपने कस्टमर्स को दे रही है। वर्तमान में वह 297 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1जीबी 3जी या 4जी डाटा का ऑफर दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि वह सितंबर में भी अपने डाटा प्लान में और ज्यादा बदलाव करेगी।
बीएसएनएल:
वहीं बीएसएनएल भी इस टक्कर में शामिल हो चुकी है। बीएसएनएल अपने कस्टमर्स को 198 रुपये में 1जीबी 3जी डाटा दे रही है। बता दें कि डाटा प्लान से मोबाइल कंपनियों को अच्छी-खासी कमाई होती है। इनके कुल रेवेन्यू का करीब 15 फीसदी इंटरनेट से ही आता है।
आइडिया:
कंपनी आइडिया इस समय 249 रुपये में एक माह के लिए 1जीबी 3जी डाटा दे रही है। इस संबंध में आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर का कहना है कि यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए उनकी कंपनी ने मंथली पैक सस्ते किए हैं। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स उनसे जुड़ सकें।
एक बड़ा टास्क:
वर्तमान में मोबाइल कंपनियों के करीब 90 प्रतिशत ग्राहक प्रीपेड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे माना जाता है कि मोबाइल प्रीपेड ग्राहक कभी भी कंपनी आसानी से चेंज कर सकते हैं। ऐसे में इन कस्टमर्स को रोकना कंपनियों के लिए एक बड़ा टास्क है।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk