- घर में अगर बेकार का सामान बहुत ज्यादा इकठ्ठा हो गया है तो इसे तुरंत हटा दें। इसकी छटाई करें। जितना हो सके इस तरह का सामान ना रखें।
- यदि आप को योग, अध्यात्म या साधना में रुचि है तो उत्तर पूर्व दिशा की तरफ ये सब करना आपको लाभ देगा। इससे वातावरण भी शांत बना रहेगा।
- घर की दक्षिण दिशा की तरफ पावन घंटी लगायें।
- घर या फ्लैट में पूजा घर ईशान कोण की तरफ होगा, तो वहां पर रहने वालों को भी स्वयं में शांति का अनुभव होगा।
- ड्रॉइंग रूम या घर में मध्य दीवार में परिवार का संयुक्त फोटो लगायें, तो ये भी परिवार को सम्मान व प्रतिष्ठा देती है।
- घर के मुख्य द्वार के सामने जूते चप्पल ना उतारें। ताकि सकारात्मक ड्डर्जा निर्विरोध घर में आ सके।
- परिवार में सुख और शांति का वातावरण बना रहे, इसके लिए पूरा परिवार अपना समय ड्राइंग रूम में कुछ समय जरूर बिताये।
- घर का मुखिया जब अपने शयन कक्ष में शयन करे तो उसका सिरहाना दक्षिण दिशा की तरफ हो तो अच्छा है।
- घर का उत्तर पूर्व कोना खुला होना भी परिवार के लिए ,सदस्यों के लिए संतोष की भावना देता है।
- घर के मुख्य द्वार के पास किसी भी प्रकार का दर्पण नहीं लगाना चाहिए। इससे प्रगति में रुकावट होती है।
Vastu Tips: ऑफिस का परफेक्ट वास्तु खोलेगा तरक्की की राह, बस इन 10 बातों का रखें ध्यान
वास्तु : घर के एंटरेंस पर घंटी या विंड चाइम लगाना शुभ
- घर का मुखिया दक्षिण दिशा की तरफ शयन करे तो पूरे परिवार के लिए अच्छा रहता है।
प्रेम पंजवानी
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk