98 साल की उम्र में पढाई:
बुढ़ापे की परिभाषा बदलने वाले बुजुर्गों में 98 साल के राजकुमार वैश्य हैं। हाल ही में इनका नाम लिम्का बुक दर्ज हो गया। मूल रूप से यूपी के बरेली निवासी राजकुमार की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। अभी हाल ही में इन्होंने बैचलर ऑफ लॉ की पढ़ाई पूरी करने के 79 साल बाद एमए अर्थशास्त्र की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की है। उम्र के इस पड़ाव में उनकी पढ़ने की चाहत जानने के बाद नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने 2015 में उनके घर पर जाकर नामांकन लिया था। हाल ही में अधिकारियों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि वह पास हो गए हैं।
103 साल की उम्र में खेती:
मीरपुर के रहने वाले 103 साल में ब्रजनाथ राजपूत के बारे में जो भी सुनता है हैरान हो जाता है। बूढ़ी हड्डियों की ताकत तो देखों यह उम्र के इस पड़ाव में खेती करते हैं। हाल ही में उन्होंने अकेले दम पर तीन एकड़ का तालाब खोद डाला। इतना ही नहीं अच्छी फसल के लिए एक से बढ़कर एक जुगाड़ तलाशते रहते हैं। खेती और बागवानी का इतना शौक रखने वाले ब्रजनाथ को जवानी में उन्हें पहलवानी का शौक था। जब वह करीब 35 वर्ष के थे तब झांसी, लखनऊ, उरई, बांदा में कई दंगलों में बाजी मारी थी।
75 साल की उम्र में टैटू:
अक्सर लोग कहते हैं टैटू आदि बनवाना युवाओं का शौक होता है, लेकिन अमेरिका के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने इस धारणा को तोड़ दिया है। मेलबर्न के 75 साल के बुजुर्ग दंपति चार्ल्स हेल्मके और उनकी जीवन संगिनी शार्लोट गुटेनबर्ग ने अपने पूरे शरीर में करीब 93.75 फीसद भाग पर टैटू टैटू बनवाया है। उम्र के इस पड़ाव में ये कारनामा कर दुनिया में सर्वाधिक टैटू वाले सीनियर सिटीजन बन गए हैं। बीते साल इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया है। टैटू का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला 2006 से शुरू किया था।
101 साल की उम्र में स्काईडाइव:
हाल ही में इसी साल ब्रिटेन में 101 साल के एक बुजुर्ग दादा ने अपने बेटे और ग्रांडसन के साथ स्काईडाइव का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर लोगों को हैरान कर दिया। 101 साल के वेरडन हाइस पूर्व ब्रिटिश वार आर्मी में सैनिक थे। वेरडन ने ग्रांडसन रोजर, बेटे ब्रेन और ग्रेटग्रांडसन स्टेन के साथ 15000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। वेरडन के स्काईडाइव के सपने को पूरा करने के लिए ब्रिटिश आर्म्ड फोर्स ने पैसे मुहैया कराए थे। इस कारनामे के बाद से लोग इन्हें युवाओं के प्रेरणास््त्रोत के रूप में देख रहे हैं।
105 साल की उम्र में साइकिलिंग:
इसी साल फ्रांस के रॉबर्ट मार्शां ने 105 साल की उम्र में कमाल किया है। उन्होंने एक घंटे के अंदर साइकिल पर रिकॉर्ड 22.547 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को हैरान कर दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर रॉबर्ट मार्शां का ये कमाल देखते ही बनता है। इससे पहले 2012 में भी जब वह 100 साल के थे, तब भी उन्होनें एक घंटे के अंदर 26.927 किलोमीटर तक साइकिल चलायी थी। इससे यह साबित होता है कि हौसले अगर बुलंद हो तो उम्र मायने नहीं रखती है।
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk