महेंद्र सिंह ने एक भारतीय कप्तान के रूप में अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने अब तक 27 मैच जीते हैं। वहीं इसके पहले यह रिकॉर्ड क्रिकेटर द्रविड़ के नाम था। उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 21 जीते हैं।
भारतीय खिलाड़ी के रूप में सचिन तेंदुलकर ने करीब 200 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी वहीं हैं। उन्होंने करीब 51 शतक लगाए हैं।
राहुल द्रविड़ भारतीय खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन स्लिप फील्डर माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच लपके हैं। द्रविड़ को लेकर कहा जाता है कि एक स्लिप फील्डर के सारे गुण उनमें मौजूद रहे।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम शामिल हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 619 विकेट लिए हैं।
वहीं यह रिकॉर्ड भी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज हैं। सचिन ने टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाया है। जिसे तोड़ पाना इतना आसान नहीं हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk