राजीव गांधी-सोनिया गांधी
बात यहीं से शुरू करते हैं हालाकि ये कहानी राजीव गांधी के राजनीतिक जीवन में उतरने से बहुत पहले अपनी कामयाबी की मंजिल पर पहुंच चुकी थी। इटली की सोनिया माइनो से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बड़े बेटे राजीव गांधी विदेश में केंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान मिले, प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। सोनिया आज भी अपने प्यार को दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास मानती हैं।
सचिन पायलट-सारा अब्दुल्ला
ये राजनीजिक अंतरजातीय विवाह चर्चा में इसलिए नहीं आया कि तब सचिन पायलट राजनीति में थे बल्कि इसलिए आया क्योंकि इन दोनों लव बर्डस के परिवार भारतीय राजनीति के शिखर परिवारों में से एक थे। लंदन में पढ़ाई के दौरान जब सचिन की मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई तब उनके भाई उमर अब्दुल्ला भारत में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। हालाकि अब्दुल्ला परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था पर पायलट परिवार ने सारा को बहू स्वीकार कर लिया। शादी के कुछ अर्से बाद जब सचिन राजनीति में उतरे तो उनके ससुर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने भी उन्हें अपना दामाद स्वीकार कर इस संबंध पर सहमती देदी।
Quiz: कोई किस्सा बना तो कोई दर्द के आंसू में ढला भारतीय राजनीति में शोर मचाते रहे हैं ये प्रेम प्रसंग
चांद मोहम्मद-फिजा मोहम्मद
ये शायद पूरी तरह राजनीतिक जीवन में सक्रिय किसी शख्स की इकलौती ट्रेजिडी लव स्टोरी है जो लंबे समय तक हिंदुस्तानी मीडिया में छायी रही और अब भी जब राजनेताओं की प्रेम कहानियों का इतिहास दोहराया जायेगा इस कहानी का जिक्र जरूर किया जायेगा। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन और पेशे से वकील अनुराधा बाली को एक दूसरे से प्यार हो गया तो पहले से शादीशुदा चंद्रमोहन ने धर्म परिर्वतन कर नाम रखा चांद मोहम्मद और अनुराधा बन गयीं फिजा, फिर दोनों ने शादी कर ली। बाद में पता नहीं कोई दवाब था या कुछ और वजह चांद फिजा को छोड़ गए और फिर से चंद्र मोहन बन गए। पेज थ्री पर्सनेलिटी बन चुकी फिजा ने कुछ टीवी शोज में काम किया और एक दिन वो अपने फ्लैट में रहस्यमय तरीके से मृत पायी गयीं।
क्या हिंदुस्तान की राजनीति में शादी आउट ऑफ ट्रेंड है, ये हैं बैचलर्स ऑफ इंडियन पालिटिक्स
अखिलेश यादव-डिंपल यादव
ये राजनीति की सबसे खूबसूरत पर सबसे लो प्रोफाइल प्रेम कहानी है जिसके बारे में लोग सबसे कम जानते हैं पर जिनकी बांडिंग सबसे ज्यादा स्पष्ट नजर आती है। उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की लव स्टोरी किसी फिल्म या परीकथा जैसी है। ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर लौट अखिलेश की मुलाकात उत्तराखंड के आर्मी परिवार की दूसरी बेटी डिंपल से लखनऊ विश्विद्यालय के एक कार्यक्रम में हुई थी। डिंपल वहां की छात्रा थीं। ये मुलाकात दोस्ती से कब प्यार में बदल गयी दोनों को पता ही नहीं चला। शुरूआत में मुलायम सिंह यादव इस रिश्ते से सहमत नहीं थे पर बाद में परिवार की सहमति से ही दोनों की शादी हो गयी।
मौका मिले तो भारतीय राजनेताओं की लिखी इन किताबों को जरूर पढ़ें
दिग्विजय सिंह-अमृता राय
हालाकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी दूसरी पत्नी न्यूज एंकर अमृता राय के रिश्ते उस समय खासे चर्चा में रहे जब उनकी कुछ अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं, पर इसके बावजूद ये सच है कि कानूनन या समाजिक नियमों के अनुसार उनके संबधों में कोई गलती नहीं थी। अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दिग्विजय सिंह अमृता के करीब आये और बाद में उन्होंने शादी कर ली।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk