कानपुर। 95 उम्र में भी दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा को एक पल के लिए भी अकेले नहीं छोड़ते हैं। इनकी लव स्टोरी किसी परी कथा से कम नहीं है। दिलीप कुमार और सायरा बानो 11 अक्टूबर, 1966 में शादी के बंधन में बंधे थे। मालूम हो कि सायरा बानो और दिलीप कुमार की उम्र में 22 साल का अंतर है। सायरा जहां शादी के वक्त महज 22 साल की थीं वहीं दिलीप 44 के थे।
- सायरा और दिलीप की शादी को 50 साल हो रहे हैं। दिलीप और सायरा के बीच कभी भी उनका एज गैप नहीं आया। मालूम हो कि दिलीप कुमार का असली नाम युसुफ था पर उन्होंने फिल्मों में नाम कमाने के लिए अपना असली नाम बदल लिया।
- मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर 2017 में दिलीप कुमार 95 साल के पूरे हो गए थे। दिलीप के इस बर्थडे पर उनकी पत्नी सायरा ने बताया कि दिलीप से शादी करना उनका सपना था जो उन्होंने सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि पूरा भी हुआ।
- सायरा ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बाताय कि वो उनकी फैन स्कूल के दिनों से ही हैं। जब वो टीनएजर थीं तब वो दिलीप को ही अपने सपनों में दूल्हा बना देखती थीं। उनका ये सपना सच भी हो गया दिलीप ने उनसे शादी कर उन्हें अपनी पत्नी स्वीकार ही लिया।
- दिलीप कुमार और सायरा बानों ने कई फिल्में एक साथ अभिनय किया है और वो सफल भी साबित हुई हैं। इन फिल्मों में 'गोपी', 'सगीना', 'बैराग' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में बॉलीवुड के इस लेजेंड्री कपल ने साथ काम किया है और फैंस को इनकी अदाकारी पसंद भी आई।
- सायरा बानों ने आगे इंटव्यू में कहा, ' मैं मूडी हूं अगर मैंने कोई चीज सोच ली तो फिर मैं बिना वो काम किए रुकूंगी नहीं। मुझे पता है कि दिलीप के लिए कई खूबसूरत लड़कियों की लाइन लगी रहती थी पर उन्होंने मुझे चुना। मुझे उस वक्त ऐसा लगा जैसे मेरा सपना सच हो गया और मैं उनसे शादी करके ही मानी।'
- सायरा बानो दिलीप को प्यार से साहब पुकारती हैं। वहीं सायरा ने आगे बाताया कि वो अपने परिवार में ऐसी की महिलाओं को देख कर पली बढी़ हैं जो अपने पति के लिए अपना पूरा जीवन उन्हीं के नाम कर देती हैं। इसलिए उन्होंने अपना सारा जीवन दिलीप के नाम कर दिया।
- दिलीप कुमार पहले भी कई बार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किए जुके हैं। पिछले साल जब दिलीप अस्पताल में भर्ती थे तब डॉक्टरों ने सभी को उनसे मिलने से मना कर दिया था ताकि उन तक कोई इंफेक्शन न आ जाए। सायरा बोलीं हमारा घर हमेशा फ्रेंड्स और फैमिली के लिए खुला रहता है पर आज मुझे खुद लोगों कोे मना करना पड़ रहा है।
- दिलीप कुमार को फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने और अपना योगदान देने के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। वहीं फिल्म 'मुगल-ए-आजम' और 'देवदास' के लिए दिलीप को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk