आप बस मनाते रहें
जब हर बात के लिए अपने पार्टनर को मनाना पड़े तो समझ लीजिए की अब इस रिश्ते में बने रहने का आपका वक्त खत्म हो चुका है। आपके साथी ने कहीं और दुनिया बसा ली है या वो आपके साथ अपना वक्त गुजारना पसंद नहीं कर रहा तो बार बार उसे अपनी तरफ खींचने का कोई मतलब नहीं है। साथ चलने, साथ बैठने यहां तक कि साथ खाने के लिए आपको उसे मनाना पड़े तो उसे आगे बढने दीजिए और आप अपने लिए नया रास्ता तलाश लीजिए।

हर पल का समझौता
उसे जाना है तो आप अपना प्रोग्राम बदल लें, उसे सोना है तो आप अपनी पसंद की किताब पढ़ना बंद करके लाइट बुझा दें या अपना फेवरेट प्रोग्राम छोड़ कर टीवी ऑफ कर दें, उसे आज आपकी पसंद की सब्जी नहीं खानी तो घर में बस उसी की पसंद का खाना बने। ऐसे बहुत सारे कारण हो सकते हैं जब आप समझौता करते चले जाते हैं या जाती हैं, पर कब तक, कभी तो थकेंगे। समझ लीजिए की दरसल आपके पार्टनर की आप में दिलचस्पी खत्म हो चुकी है और आपकी केयर और प्यार बेमानी हो चुके हैं। लिहाजा अपने को थोपना बंद करिये और आगे बढ़िये।

हर बार नया नाटक
किसी दोस्त से मिलने जाना हो या आपके रिश्तेदारों से या फिर आपकी जरूरत और पसंद की जगह पर हर बार आपका पार्टनर एक नए बहाने के साथ अपने फ्री ना होने का नाटक करे और बहस करने बाद आपको महसूस हो कि उसने अपने चारों ओर एक ना दिखाई देने वाली अभेद्य दीवार खड़ी करली है। इस दीवार के पार आपके तर्क और आपकी जरूरत पहुंच ही नहीं रही है तो इसे रिश्ते का अंत समझ लीजिए और अपने प्रयासों पर लगाम कसिए।      
 
भविष्य की योजनाये आप अकेले बनायें
जब आपके साथी की ओर से आपके आने कल के लिए योजनायें बनाने के प्रयास बंद हो जायें या आप हर प्लानिंग अकेले करें तो समझ लीजिए की अब आपके रिश्ते का दी एंड हो रहा है। आप भविष्य के बारे में तो सोचें पर अपने भविष्य के बारे में क्योंकि आप दोनों का साथ में कोई भविष्य नहीं है। 

Relationship tips

बार बार टूटने लगे दिल
जब आप कुछ भी करें आपके पार्टनर को पसंद ही ना आये। आप कुछ भी उसको गिफ्ट करें या स्पेशल कर के दें जवब हमेशा दिल तोड़ने वाला ही मिलता है कि इसकी क्या जरूरत थी या ये क्या है मुझे नहीं पसंद ये सब। मतलब साफ है जब हर बार आपका दिल तोड़ दिया जाये तो समझ लीजिए आपकी कोशिशें हवा में जा रही हैं और रिश्ता आपसे दूर।  

ताल्लुक बोझ बन जाये
आपने वो गाना तो सुना होगा कि ताल्लुक बोझ बन जाये तो उसको तोड़ना बेहतर। जब आपको बार बार ये कंफर्म करना पड़े कि आप एक रिश्ते में हैं और आप दोनों को ही इसे मिल कर आगे बढ़ाना है और इसके बाद भी सामने से कोई पहल ना हो तो, समझ लीजिए आपके साथी के लिए ये रिश्ता बोझ बन चुका है। और आपकी कोशिशों से बोझ बढ़ रहा है कम नहीं हो रहा, लिहाजा इसे तोड़ देना ही अच्छा है।

जो गुजर गयी वो कल की बात थी
जब आप बार बार खुद को ये याद दिलायें कि अभी कुछ दिन पहले तो हमारे बीच ये बात कितनी मजेदार थी, या अभी कुछ वक्त पहले उसने मेरी तारीफ की थी तो समझ लीजिये की वो कल की बात थी। आज का सच गुजरे कल से फर्क है और उसके सहारे खुद को धोखा ना दें। आज ना आपकी तारीफ हो रही है ना आपको सर्पोट मिल रहा है। आप दोनों के बीच एक ऊबाउ खामोशी है। इसका यही मतलब है कि आपके पार्टनर ने आप के लिए अपने दिल के दरवाजे बंद कर लिए हैं और अब आपको दस्तक देनी बंद कर देनी चाहिए।
 
एक ही सवाल बार बार क्या हुआ
जब रिश्ते में बार बार बार कोई ये सवाल पूछे कि क्या सोच रहे हो, क्या चाहिए, क्या महसूस कर रहे हो और आखिर क्या चाहते हो और सामने से कोई जवाब ना आये। कुछ नहीं पर बात खत्म हो जाये तो समझ लेना चाहिए कि उस रिश्ते में भी कुछ नहीं बचा इस पर वक्त बिताने का मतलब नहीं है।  

हम और हमारे से मेरा तुम्हारा हो जाए
एक दौर था जब आप दोनों कहते थे हमारा घर, हमारे सपने पर अब ये तुम्हारी समस्या है, ये मेरा सर दर्द है या फिर तुम अपना काम करो ना जैसी बातें होने लगी हैं। यानि अब आप के बीच दरार आ गयी है और आप उसे चाहे जितना पाटें ये बढ़ती ही जायेगी। ऐसे कल के अफसाने  को एक खूबसूरत मोड़ देकर भूलना ही अच्छा है।

बंद कर दें शिकायतों का दफ्तर
बहस, तकरार और शिकायतें आपको बीते कल की खुशनुमा यादों से भी मरहूम कर देंगी इसलिए बेहतर होगा इल्जाम लगाना छोड़ कर शिकायतों का दफ्तर बंद कर दें और ये मान लें कि आप दोनों के बीच जो कुछ भी थ उसकी समयावधि बीत चुकी है और इससे पहले कि उसका असर जहरीला हो अपने अपने रास्ते पर आगे बढ़ जायें और इस रिश्ते को जबरन चलाने की कोशिश बंद कर दें।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk