कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय सलेक्टर एक नए खिलाड़ी पर विचार कर रहे हैं। टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर केएल राहुल पिछले काफी समय से परफाॅर्म नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता हिटमैन रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल करने की बात कह रहे हैं। क्या रोहित ओपनर केएल राहुल से बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं? आइए देखें आंकड़े...
किसने खेले ज्यादा मैच
टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने रोहित से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। राहुल ने साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था तब से लेकर अब तक वह कुल 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वहीं हिटमैन रोहित ने लोकेश राहुल से एक साल पहले टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और रोहित को अब तक सिर्फ 27 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला।
किसने बनाए ज्यादा रन
यह सुनने में थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि केएल राहुल ने टेस्ट में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाए हैं। केएल राहुल 60 पारियां खेलकर 2006 रन अपने नाम कर चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 47 पारियों में 1585 रन बनाए।
किसका टेस्ट औसत है ज्यादा
रोहित बनाम राहुल में टेस्ट औसत की बात करें तो राहुल हिटमैन से बेहतर हैं। केएल राहुल ने टेस्ट में 34.58 की औसत से रन बनाए हैं वहीं रोहित का बल्लेबाजी औसत 39.62 का है।
किसने लगाए ज्यादा शतक
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो यहां केएल राहुल का नाम पहले आता है। राहुल ने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं जबकि रोहित ने 3 शतक और 10 हाॅफसेंचुरी लगाई। रोहित का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 177 रन है वहीं लोकेश राहुल ने 199 रन बनाए थे।
किसने और कब लगाई थी आखिरी टेस्ट सेंचुरी
टेस्ट में राहुल और रोहित में किसको आखिरी टेस्ट सेंचुरी लगाए ज्यादा वक्त हो गया, तो यहां दोनों लगभग बराबरी पर हैं। राहुल ने आखिरी टेस्ट शतक 12 पारियों पहले लगाया था। राहुल के बल्ले से सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 149 रन निकले थे जिसके बाद से वह कोई टेस्ट शतक नहीं लगा पाए। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो हिटमैन ने आखिरी टेस्ट सेंचुरी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ लगाई थी। तब रोहित के बल्ले से 102 रन निकले थे, उसके बाद से रोहित 10 पारियां खेल चुके मगर सेंचुरी नहीं बना पाए।
धोनी की पत्नी साक्षी के ग्लैमरस लुक ने मचाई हलचल, छाईं सोशल मीडिया पर
Cricket News inextlive from Cricket News Desk