कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मिली दो रन की करीबी हार ने केकेआर का सपना तोड़ दिया। कोलकाता की टीम अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी और यह टूर्नामेंट का उनका आखिरी मुकाबला था। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए बिना विकेट खोए 20 ओवर में 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में केकेआर ने 208 रन बना दिए थे मगर दो रन से चूक जाने पर उन्होंने करीबी हार का मुंह देखना पड़ा।
लखनऊ सुपरजायंट्स की रिकाॅर्डतोड़ बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करने आई लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने रिकाॅर्डतोड़ बल्लेबाजी की। ओपनर क्विंटन डी काॅक और केएल राहुल ने पूरा मैच खेल डाला। केकेआर के गेंदबाज 20 ओवरों में एक भी विकेट नहीं गिरा पाए। क्विंटन और राहुल ने रिकाॅर्ड 210 रन की पार्टनरशिप की। जिसमें क्विंटन ने 70 गेंदों में 140 रन बनाए और उनके बल्ले से 10 चौके और 10 छक्के निकले। वहीं राहुल ने 68 रन की नाबाद पारी खेली।
दो रन से चूक गई केकेआर
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अभिजीत तोमर चार रन पर पवेलियन लौटे। वहीं नितीश राणा ने 42 रन बनाए। जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने 36 रन बनाए और रसेल पांच रन के स्कोर पर चलते बने। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।