इस मैच में गौतम गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

गौतम गंभीर को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतने के बाद फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया था.

गंभीर की बल्लेबाज़ी

पहले बैटिंग के लिए उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी.

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ से वीरेंद्र सहवाग ने 50 गेंद में सर्वाधिक 72 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन बाकी कोई भी खिलाड़ी 15 रन से ज़्यादा नहीं बना सका.

पीयूष चावला ने तीन विकेट लिए.

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़ से ओपनिंग के लिए उतरे गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की.

उथप्पा ने मात्र 28 गेंदों में 46 रन बनाए. वहीं गौतम गंभीर ने अपना लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया, उन्होंने 45 गेंद पर 63 रन बनाए. मनीष पांडेय ने 35 गेंद पर 36 रन बनाए.

International News inextlive from World News Desk