केकेआर को लगा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग अटैक का एक अहम हिस्सा सुनील नारायण को प्रतिबंधित एक्शन के चलते बैन कर दिया गया है. इस बैन के बाद नारायण का फाइनल मुकाबले में खेलना नामुमकिन हो गया है. गौरतलब है कि सुनील नारायण के खिलाफ इससे पहले भी एक बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. इससे पहले डोलफिंस के खिलाफ ग्रुप मैच में नारायण के ऊपर शिकायत की गई थी. लेकिन इस ताजा शिकायत में नारायण के खिलाफ कार्रवाही करते हुए उन्हें फाइनल मैच से बैन कर दिया गया है. गौरतलब है कि नारायण इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. ऐसे में नारायण पर बैन लगने से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है.

सेमीफाइनल मुकाबले में आया मामला

सुनील नारायण के खिलाफ ताजा शिकायत उनके द्वारा सेमीफाइनल मुकाबले में की गई बॉलिंग से संबंधित है. शिकायत में कहा गया है कि नारायण ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ बॉलिंग करते हुए गलत बॉलिंग एक्शन का इस्तेमाल किया. इसके चलते कोलकाता की टीम सात विकेट पर हरिकेंस पर जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंच गई है.

कौन-कौन हुआ बॉलिंग एक्शन का शिकार

नारायण से पहले कई खिलाड़ी गलत बॉलिंग एक्शन के चलते प्रतिबंधों को झेल चुके हैं. इनमें लाहौर लायंस के अदनान रसूल, मोहम्मद हफीज और डोलफिंस टीम के खिलाड़ी प्रेनेलोन सुब्रोयेन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk