ट्वीट करके दी जानकारी
अन्ना आंदोलन के जरिये राजनीतिक पटल पर झलक दिखाने वाली किरन बेदी आज बीजेपी की तरफ से दिल्ली चुनावों में सीएम उम्मीदवार बन गई हैं. बीजेपी में शामिल होते ही किरन ने चुनाव प्रचार में जबर्दस्त भागेदारी शुरु कर दी है. हालांकि इस विस चुनाव में विपक्षी पार्टियों द्वारा उन पर कई आरोप भी लगाये जा रहे हैं. वहीं इस बीच किरन ने आरोप लगाया कि उनके ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. किरन ने ट्विटर पर लिखा, 'हारने वालों के साथ आखिर परेशानी क्या है? मेरे कृष्णा नगर स्थित ऑफिस के मालिक को जान से मारने और ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं.'
What's wrong with losers? My Krishna Nagar Constituency office owner is receiving life threats and bomb to be placed in his office..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 3, 2015
कार्यालय के अंदर घुस आए
आपको बताते चलें कि किरण बेदी दिल्ली के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहीं पर बेदी का चुनाव कार्यालय भी है. सोमवार को वकीलों के समूह ने ऑफिस पर हमला किया. हमले में घायल कार्यकर्ताओं ने बताया कि करीब 200-250 वकील नारेबाजी करते हुए कार्यालय के अंदर घुस आए. साथ ही कहने लगे बोले कि तुम लोग आम आदमी के खिलाफ हो तो अब झेलो. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर विरोध करना है तो बाहर जाकर करें लेकिन वह नहीं मानें और तोड़फोड़ शूरू कर दी. हमले में काफी लोग घायल हो गए हैं. हमले की जानकारी होने पर किरण बेदी घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची और घटना की कड़ी निंदा की.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk