राजस्थान जिले की घटना

राजस्थान में जालोर के जसवंतपुरा राजकीय अस्पताल में विचित्र शक्लों के बच्चे होने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। जसवंतपुरा सरकारी अस्पताल में सोमवार को एक और महिला ने प्रसव के बाद अजीब शक्ल वाले बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के दिमाग का भाग खाली था। बच्चे की आंखें, मुंह, नाक और कान दोनों ओर थे। जन्म के कुछ घंटो बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था।

फोसिक एसिड की है कमी

जसवंतपुरा के सरकारी अस्पताल में अजीब शक्ल के बच्चे होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें अजीब शक्ल वाले बच्चों ने जन्म लिया हो। अब लोगों में भी इन घटनाओं को लेकर खौफ पैदा होने लगा है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमेरसिंह भाटी ने बताया की फोसिक एसिड की कमी के कारण ऐसे विचित्र बच्चे होने के मामले सामने आते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk