1- नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपने देश की शराब पीना तो दूर छूना भी पसंद नहीं करता है। किम को विदेशी शराब पीने का शौक है। हर साल किम 30 मिलियन डॉलर की विदेशी शराब अपने लिये मंगवाता है। उसे विस्की पीना पसंद है।
2- किम को देशी खाना पसंद नहीं है। किम टॉप क्वालिटी का खाना मंगवाता है। पोर्क डेनमार्क से, केवियर ईरान से, चायनीज मेलान, कोबे बीफ जो कि जापानी डिश है इंपोर्ट करवाता है।
3- किम को विदेशी, महंगी और डिजाइनर सिगरेट पीने का शौक है। किम जोंग उन को फ्रेंच डिजाइनर सिगरेट पीने का शौक है। जिस सिगरेट को किम पसंद करता है उसका एक पैकेट 44 डॉलर का आता है। जिस लेदर पैक में सिगरेट होती है वो 165 डॉलर का होता है।
4- किम को अपने सेलेब्रिटी दोस्तों को नॉर्थ कोरिया बुलाने का शौक है। पूर्व एनबीए प्लेयर डिनीज रोडमैन को कई बार नॉर्थ कोरिया में देखा गया है। किम अपने दोस्तों को सबसे महंगी शराब और खाना परोसता है।
5- लोगों का सपना होता है कि उनके पास यॉट हो पर बात अगर नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की हो तो फिर कहने ही क्या। किम 200 फुट की यॉट का मालिक है। किम के दोस्त डिनीज रोडमैन का कहना है वो किसी फेरी बोट की तरह दिखती है।
6- आप को जानकर हैरानी होगी कि किम जोंग उन ने लव मैरिज की है। वैसे अपनी बीवी को खुश रखने के लिये वो सब कुछ करता है। बीवी को महंगे तोहफे देना किम को खूब भाता है।
7- नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश फिल्में इंपोर्ट करने पर बैन लगा रखा है। किम के पास 20 हजार फिल्मों की डीवीडी का शानदार कलेक्शन है। उसे रैम्बो और गॉडजिला जैसी फिल्में पसंद हैं।
8- आप को फिल्म देखनी हो तो एक सीट या काउच पर बैठ कर देखते होंगे पर बात जब किम की हो तो वो अपना फिल्म कलेक्शन अनोखे अंदाज में इंज्वाय करता है। किम के पास 1000 सीटों वाला एक थियेटर है जहां वो अकेले फिल्में देखना पसंद करता है।
9- किम को महंगी कारों का शौक है। उसके पास मर्सेडीज से लेकर ऑडी जैसी महंगी कारें है। किम के पास एक हथियारों से लैस कार है। अपने राज्यों के दौरे पर वो इसी कार में सफर करता है। लग्जरी बेंज कार एस 600 की कीमत 1.7 मिलियन डॉलर है।
10- किम जोंग उन हर बात में अमेरिका से खुद की बराबरी करता है। अमेरिकन प्रेसीडेंट के प्लेन एयरफोर्स वन की तर्ज पर किम ने भी एक प्लेन तैयार करवाया है। इस प्लेन का नाम उसने एयरफोर्स यूएन रखा है। प्लेन को बहुत ही लग्जरी तरीके से डिजाइन किया गया है। प्लेन के इंटीरियर की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk