सिओल (एएनआई)। रविवार को अमेरिका के माॅनिटर ने कहा कि नाॅर्थ कोरिया के साशक किम जोंग उन की पर्सनल ट्रेन को इस्टर्न कोस्टल टाउन ऑफ वोनसन में स्पाॅट किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि उस ट्रेन में वो मौजूद थे और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें कहीं ले जाया जा रहा था। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सेटेलाइट से ली गई तस्वीर में किम की पर्सनल ट्रेन साशक के आरक्षित स्टेशन पर नजर आ रही है। वहीं एक दूसरी वेब साइट 38 नाॅर्थ के अनुसार जो ट्रेन स्पाॅट की गई है वो शायद किम की हो जिसे लीडरशिप सेलवे स्टेशन पर पार्क किया गया था।
21 और 23 अप्रैल को उनकी ट्रेन दिखी
38 नाॅर्थ माने तो, '250 मीटर लंबी ट्रेन का आधे से ज्यादा हिस्सा स्टेशन की छत के आगे आने की वजह से दिख नहीं रहा है। बता दें कि जिस स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी उसे सिर्फ किम या उनका परिवार ही इस्तेमाल कर सकता है। ये ट्रेन वहां पर 21 और 23 अप्रैल को नजर आई थी। ट्रेन का वहां होना नाॅर्थ कोरिया के साशक की मौजूदगी और उनकी सेहत को लेकर कुछ बयां नहीं करता पर इसकी वजह से जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उन्हें बल मिलता है कि किम उस वक्त इस्टर्स कोस्ट में ही थे।'
इस तरह से फैली किम के स्वास्थ्य की खबर
किम की सेहत को लेकर सामने आ रही खबरें महज अफवाहें हैं। ऐसी अफवाहें इसलिए फैलीं क्योंकि उन्होंने अपनी कुसुसन पैलेस ऑफ द सन की एनुअल विजिट अटेंड नहीं की थी। ये हर साल 15 अप्रैल को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन उनके दादा किम इल संग का जन्मदिन होता है। सीएनएन ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में रिपोर्ट करके इस बात की अटकलों को तेज कर दिया था कि अमेरिका खुफिया जानकारी में से पता लगा है कि किम सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं।
International News inextlive from World News Desk