सियोल (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की छोटी बहन किम यो-जोंग को प्योंगयांग में लंबे समय लोगों के बीच बढ़ते हुए देखा गया है, अब वह उत्तर कोरियाई तानशाह के गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के अटकलों के बीच देश में अपने भाई की जगह ले सकती हैं। एक दक्षिण कोरियाई विश्लेषक ने यह बात कही है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया के सुप्रीम पीपुल्स असेंबली की नवीनतम बैठक के आधार पर एक विश्लेषण रिपोर्ट में, दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली रिसर्च सर्विसेज ने बुधवार को यह अनुमान लगाया कि उत्तर कोरिया में 32 वर्षीय किम यो-जोंग को देश के उत्तराधिकारी के रूप में चुना जा सकता है और वह देश की नींव को मजबूत करेंगी।
दादा के जन्मदिन में शामिल नहीं हुए थे किम जोंग
रिपोर्ट में कहा गया, 'यह आधिकारिक उत्तराधिकारी के रूप में उनकी स्थिति और भूमिका के विस्तार की संभावना को दर्शाता है।' बता दें कि मीडिया की अटकलों के बीच यह रिपोर्ट आई है कि जोंग-उन गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं। बता दें कि 15 अप्रैल को, अपने दादा के जन्मदिन समारोह में किम शामिल नहीं हुए थे, इसके बाद से उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई गईं थीं। उन्हें चार दिन पहले एक सरकारी बैठक में देखा गया था। योनहाप समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि किम की स्वास्थ्य को लेकर अटकलों के बीच कुछ दिनों पहले उत्तर कोरिया के नेता की एक ट्रेन को वॉनसन में एक स्टेशन पर स्पॉट किया गया था। एक इमेज में देखा गया कि किम की ट्रेन लीडरशिप रेलवे स्टेशन में वॉनसन के कंपाउंड में 21 अप्रैल से खड़ी है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रेन की उपस्थिति उत्तर कोरियाई नेता के ठिकाने या उनके स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी संकेत नहीं देती है, लेकिन यह उन रिपोर्टों को सही साबित करते हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि किम देश के पूर्वी तट पर एक एलीट क्षेत्र में रह रहे हैं।
International News inextlive from World News Desk