पिता और दादा भी करते थे प्राइवेट ट्रेन से सफर
बताया जाता है कि किम जोंग उन के पिता और दादा भी जब चीन और रूस की यात्रा किया करते थे, तब भी वह कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी निजी ट्रेन का ही इस्तेमाल करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग इल (किम के पिता) विमान से विदेश यात्रा इसलिए नहीं करते थे क्योंकि उन्हें सुरक्षा का खतरा होता था। इसी परंपरा को उनके बेटे किम जोंग उन ने भी आगे बढ़ाया और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विदेश दौरे के लिए ट्रेन को ही चुना। इसके अलावा बता दें कि यह तस्वीर 21 अगस्त 2011 की है और इसमें उत्तर कोरिया के तत्कालीन तानाशाह किम जोंग इल का रूस में स्वागत किया जा रहा है। रूसी महिलाएं पारंपरिक पोशाक में वहां के बुरीया स्टेशन पर इल का स्वागत कर रही हैं।

चीन पहुंची उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की रहस्‍यमयी ट्रेन,लग रहे कयास ट्रेन की खास बात
जिस प्राइवेट ट्रेन को किम अपने दौरे के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसमें करीब 90 डिब्बे हैं और खास बात ये है कि उस ट्रेन के लिए नार्थ कोरिया में विशेष रूप से 20 रेलवे स्टेशन बनाये गए हैं। किम को किसी खतरे से बचाने के लिए उस प्राइवेट ट्रेन के साथ दो अलग-अलग ट्रेनें भी चलती हैं, जो एक किम के सुरक्षा का ध्यान रखती है और दूसरी वैकल्पिक होती है। इसके अलावा जब किम यात्रा कर रहे होते हैं, तो तीन अलग-अलग ट्रेनें संयोजन के तौर पर संचालित होती हैं। उनके आगे चलने वाली ट्रेन सिर्फ सुरक्षित पटरियों का ध्यान रखती है और किम की ट्रेन के पीछे चलने वाली ट्रेन में उनके बॉडीगार्ड्स और अन्य सहायक कर्मी सवार होते हैं। इसके अलावा बता दें कि यह तस्वीर 7 मई 2010 को ली गई थी, उस समय उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-इल (सी) बीजिंग के पांच दिवसीय दौरे के बाद अपने स्पेशल ट्रेन से वापस उत्तर कोरिया के लिए लौट रहे थे।


चीन पहुंची उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की रहस्‍यमयी ट्रेन,लग रहे कयास
इतनी तेज चलती है ट्रेन
बता दें कि किम की ट्रेन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है और उनके सुरक्षा के लिए समय से पहले ही लगभग 100 सुरक्षा एजेंटों को स्टेशनों पर भेज दिया जाता है। जैसे ही किम की ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली होती है, वहां पटरियों की पॉवर सप्लाई बंद कर दी जाती है ताकि कोई दूसरी गाड़ी वहां से ना गुजर सके।
चीन पहुंची उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की रहस्‍यमयी ट्रेन,लग रहे कयास
ट्रेन में कई सुविधाएं
किम जिस ट्रेन में सफर करते हैं, उसमें हर किस्म की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैसे कांफ्रेंस रूम, ऑडियंस रूम और एक शानदार बेडरूम। इसके अलावा ट्रेन में सैटेलाइट फोन कनेक्शन और फ्लैट स्क्रीन टीवी भी लगाए गए हैं ताकि किम को किसी बात की जानकारी दी जा सके।
चीन पहुंची उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की रहस्‍यमयी ट्रेन,लग रहे कयास

International News inextlive from World News Desk