मुंबई (ब्यूरो)। बॉलीवुड ऐसी जगह है, जो हर कलाकार को कुछ न कुछ देती है। किसी को शोहरत, किसी को पैसा तो किसी को दोनों। कियारा आडवाणी को ही देखें तो उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि साउथ की फिल्मों में भी अच्छी शुरुआत की। अब उन्हें रीमेक क्वीन कहा जा रहा है, क्योंकि उन्हें लगातार रीमेक के ऑफर्स मिल रहे हैं। जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा फीमेल लीड हैं। फिल्म दक्षिण भारत की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है। इसके बाद कियारा अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। यह फिल्म भी तमिल की हॉरर कॉमेडी 'मुनि2 : कंचना' की रीमेक है। उन्हें फिल्म 'कबीर सिंह' के ट्रेलर में सिंपल लुक में देख लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इंदु की जवानी' में होंगी कियारा आडवाणी
प्रोड्यूसर्स ने मुझे कंचना की ओरिजिनल फिल्म देखने से मना किया
रीमेक फिल्मों के बारे में कियारा बताती हैं, 'इन दोनों फिल्मों का हिस्सा बनकर मैं काफी रोमांचित हूं। मैंने 'कबीर सिंह' का ऑफर मिलने से अर्जुन रेड्डी कई बार देखी है और तभी मैंने मन ही मन सोचा था कि ऐसी ही रोमांटिक फिल्म का मैं भी हिस्सा बनूंगी। पर, ईश्वर यह सब शायद सुन रहा था और मुझे इसी फिल्म की हिंदी रीमेक ऑफर की गई। इसलिए मैं रोमांचित हूं। इसी तरह फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की स्कि्रप्ट भी अविश्वसनीय है। हालांकि यह ओरिजिनल फिल्म से थोड़ी अलग है और इसी वजह से मेरे प्रोड्यूसर्स ने मुझे कंचना की ओरिजिनल फिल्म देखने से मना किया है। पर, मैंने उस फिल्म के बारे में भी काफी सुन रखा है। इस फिल्म ने तमिल में काफी धमाका किया था। इससे भी बड़ी बात यह है कि मेरी दोनों रीमेक फिल्मों के निर्देशक वही हैं, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्मों का निर्देशन किया था। इसलिए मैं कह सकती हूं कि फिलहाल मैं सुरक्षित हाथों में हूं।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk