वाशिंगटन (आईएएनएस)। सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोग्गी का बेटा अपने परिवार के साथ रियाद से अमेरका पहुंच गया है। एक जानकार सूत्र ने गुरुवार को सीएनएन को इस बात की जानकारी दी। अमेरिकी-सऊदी नागरिक सलह बिन जमाल खशोगगी के पासपोर्ट को कुछ महीने पहले सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसके चलते वो देश छोड़ने में असमर्थ थे। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सऊदी से मृत पत्रकार के बेटे को भेजने का आग्रह किया था और उप प्रवक्ता रॉबर्ट पल्लाडिनो ने कहा कि अमेरिका उसे भेजने की अनुमति देने पर काफी खुश हुआ है।
सऊदी अरब ने माना पत्रकार की हत्या थी पूर्वनियोजित
बता दें कि सऊदी अरब ने भी मान लिया है कि इस्तांबुल में उसके वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पूर्वनियोजित थी। पहले तो रियाद ने कहा था कि पत्रकार की गुमशुदगी से उसका कोई लेनादेना नहीं है और बाद में उसने कहा कि वाणिज्य दूतावास में झगड़े के दौरान उनकी मौत हो गई।सीएनएन ने मंगलवार को बताया कि क्राउन प्रिंस और उनके पिता राजा सलमान बिन अब्दुलजीज को रियाद में एक निवेश सम्मेलन में सलह के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया था। बता दें कि सलह, मृत पत्रकार जमाल खाशोग्गी के बड़े बेटे हैं।
पूछताछ के दौरान पत्रकार खाशोग्गी की मौत को स्वीकार कर सकता है सऊदी अरब
लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी के मामले में सऊदी अरब के राजा ने तुर्किश राष्ट्रपति से की बात
International News inextlive from World News Desk