रियाद (एएनआई)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली थी लेकिन इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि हत्या का आदेश उन्होंने दिया था। रविवार को एक इंटरव्यू में जब क्राउन प्रिंस से पूछा गया कि क्या आपने हत्या का आदेश दिया है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बिलकुल नहीं।' उन्होंने कहा कि सऊदी अरब का नेता होने के नाते वह इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि यह जघन्य अपराध सऊदी सरकार के लिए काम करने वाले शख्स ने की है। इस हत्या के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए क्राउन प्रिंस ने कहा, 'वह एक गलती थी और भविष्य में ऐसी कोई दूसरी घटना ना हो, इसके लिए मुझे सभी तरह की कार्रवाई करनी चाहिए।'
उनके ही निगरानी में हुई थी पत्रकार की हत्या
इस हफ्ते की शुरुआत में मोहम्मद बिन सलमान ने माना था कि पत्रकार की हत्या उनके ही निगरानी में हुई थी। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनकी जानकारी के बिना हत्या कैसे हो सकती है? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके देश में 2 करोड़ लोग और 30 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। इसके बाद जब सलमान से पूछा गया कि क्या हत्यारे सरकारी जेट लेकर गए थे? तो उन्होंने कहा, 'इसका हिसाब रखने के लिए मेरे पास अधिकारी और मंत्री हैं। वही इन सब चीजों के लिए जिम्मेदार होते हैं। उनके पास यह करने का अधिकार है।'
आज भारत आ रहे हैं सउदी अरब के क्राउन प्रिंस, उठेगा पाक और आतंकी हमलों का मुद्दा
पहले भी सऊदी क्राउन प्रिंस को ठहराया गया था जिम्मेदार
बता दें कि 59 वर्षीय अनुभवी पत्रकार, जमाल खाशोग्गी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद मार दिया गया था और उनके शव को टुकड़े-टुकड़े कर एसिड से जला दिया गया। वे वहां अपने तलाक के दस्तावेजो को लेने के लिए गए थे। सऊदी अरब के क्राउन मोहम्मद बिन सलमान को खाशोग्गी की हत्या के लिए पहले भी जिम्मेदार ठहराया गया था लेकिन किंग्डम ने इस दावे को खारिज कर दिया। सऊदी अरब ने शुरू में कहा था कि उसे खाशोग्गी की हत्या के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन बाद में उसने माना कि उसके एजेंटों ने पत्रकार की हत्या कर दी। सरकारी वकील ने 11 लोगों पर पत्रकार की हत्या का आरोप लगाया था।
International News inextlive from World News Desk