मैं घर पर दाल मखानी बनाना चाहती हूं? उसको टेस्टी तरीके से बनाने के लिए सजेशन दें-कीर्ति मिश्रा, लखनऊ

कीर्ति आप जैन स्टाइल में दाल मखानी बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

Ingredients for daal makhaani

3/4 कप उड़द की दाल

2 चम्मच राजमा

1 चम्मच जीरा

2 हरी मिर्च, इलायची और लौंग

1 चम्मच मिर्च पाउडर

आधा चम्मच हल्दी

1/4 चम्मच सोंठ

डेढ़ कप ताजा टमाटर का पल्प

3/4 कप क्रीम

3 चम्मच बटर, थोड़ा सा नमक और दालचीनी

गार्निशिंग के लिए 2 चम्मच कटी हुई हरी धनिया और 1 चम्मच बटर

Follow these steps to cook spicy daal makhaani

  • उड़द की दाल और राजमा को अच्छे से धोकर रात-भर पानी में भिगोकर रखें.
  • दालों को मिलाकर उसमें करीब 2 कप पानी और क्वांटिटी के अकॉर्डिंग नमक डालकर कुकर में डालें और करीब 20-25 मिनट तक सीटी बजने दें. जब दाल अच्छे से पक जाए तो उन्हें थोड़ा सा मैश करें.
  • एक अलग से पैन में हल्का सा बटर डालें और उसे गर्म होने दें और जीरा डालें.
  • कुछ देर बाद हरी मिर्च, इलायची, दाल चीनी, लैंग डालें और अच्छे से सॉटे करें.
  • अब मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, सूखा जिंजर पाउडर और टमाटर का पल्प डालें और उन्हें धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक टमाटर ग्रेवी से ऑयल अलग ना हो जाए.
  • मैश हुई दाल को 3/4 पानी के साथ डालें और 10-15 मिनट तक चलाएं. उसके बाद ऊपर से क्रीम डाल दें. बस कटी हुई धनिया से

गार्निशिंग करें और दाल सर्व करने के लिए तैयार है.

फूड से रिलेटेड अपने क्वेश्चंस हमें इस आईडी पर दें questions@inext.co.in सब्जेक्ट लाइन में ‘KHANSAMA’  लिखें.  ‘स्पाइस इट अप’ पेज पर अपने सजेशंस और फीडबैक हमें इस आईडी पर दें

features@inext.co.in

Food News inextlive from Food News Desk