मैं जब भी घर पर कैप्सिकम रिंग बनाने की कोशिश करती हूं, वह ठीक से नहीं बनती हैं. इन्हें बनाने का सही तरीका क्या है? -सुजाता कपूर, लखनऊ

सुजाता घर पर कैप्सिकम रिंग बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे...

इंग्रेडिएंट्स:

  • 3 मीडियम साइज कैप्सिकम
  • 1 कप कद्दूकस की गई पनीर
  • आधा कप बॉइल्ड, छिले हुए, मैश्ड केले
  • 6 चम्मच अच्छे से कटी हुई पुदीना
  • 3 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
  • 3 चम्मच कॉर्न फ्लोर और थोड़ा सा नमक
  • डीप फ्राइंग के लिए ऑयल

मेथड:

  1. शिमला मिर्च की स्टेम्स को काटकर उसके बीच निकाल दें.
  2. उन्हें रिंग शेप का काटकर एक ओर किनारे रख दें.
  3. दूसरे इंग्रेडिएंट्स को एक-साथ मिलाकर एक बाउल में अलग से रख दें.
  4. मिक्सचर को शिमला मिर्च की रिंग्स में स्टफ करें और टाइटली प्रेस करें.
  5. हर एक रिंग को अपने हाथों के बीच अच्छे से प्रेस करके देखें कि कहीं स्टफिंग बाहर तो नहीं आ रही.
  6. कैप्सिकम रिंग को हर साइड से कॉर्न फ्लोर से कवर करें. कोटिंग करते समय देखें कहीं कॉर्नर्स रह तो नहीं गए.
  7. कढ़ाई में तेल को गर्म करें और रिंग्स को डीप फ्राई करें जब तक उनका कलर गोल्डन ब्राउन ना हो जाए.
  8. रिंग्स को बाहर निकालें और एक्सट्रा टेस्ट के लिए ऊपर से चाट मसाला स्प्रिंकल कर दें.

बस कैप्सिकम रिंग्स गर्म-गर्म सर्व करने के लिए तैयार हैं.

फूड से रिलेटेड अपने क्वेश्चंस हमें इस आईडी पर दें questions@inext.co.in
सब्जेक्ट लाइन में ‘KHANSAMA’  लिखें.  ‘स्पाइस इट अप’ पेज पर अपने सजेशंस और फीडबैक हमें इस आईडी पर दें
features@inext.co.in

 

Food News inextlive from Food News Desk