नई दिल्ली (एएनआई)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर और स्टीव स्मिथ दोनों से बेहतर मानते हैं।पीटरसन ने सीमित ओवरों के प्रारूप में विराट को चुनने की वजह उनकी चेजिंग एबिलिटी बताई। केविन की मानें तो विराट असली चेज मास्टर हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पूर्व जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज पम्मी मबांगवा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे। कोहली और स्मिथ के बीच में से किसी एक को चुनने के लिए कहने पर पीटरसन ने जवाब दिया, "कोहली काफी बेहतरीन हैं, भारत के लिए खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करने का उनका रिकॉर्ड शानदार है। वह जिस दबाव में खेलते हैं, स्मिथ उनके करीब भी नहीं आते हैं"।
कोहली हैं चेज मास्टर
कोहली और तेंदुलकर के बीच एक का चयन करते हुए, पीटरसन ने विराट को चुना। इंग्लिश क्रिकेटर का कहना है, 'वह सचिन और कोहली में मौजूदा भारतीय कप्तान को चुनेंगे। इसकी वजह उनकी चेजिंग एबिलिटी है। चेज करते हुए विराट का औसत 80 से अधिक है। वह लगातार भारत के लिए गेम जीतता है। मेरे लिए यह ज्यादा मायने रखता है कि कोई टीम के लिए कितने मैच जीतता है।' वर्तमान में, आईसीसी टेस्ट मैच रैंकिंग में स्टीव स्मिथ शीर्ष पर हैं जबकि कोहली दूसरे स्थान पर हैं। जब वनडे की बात आती है तो कोहली शीर्ष स्थान पर रहते हैं, जबकि स्मिथ शीर्ष दस में भी नहीं आते हैं।
विराट और स्मिथ में कौन बेहतर
पीटरसन से पहले भारत के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी स्मिथ और कोहली की तुलना कर चुके हैं। रहाणे दोनों को वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। चूंकि रहाणे दोनों के साथ खेल चुके हैं इसलिए उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बात की थी। रहाणे ने बताया कि स्मिथ और कोहली दोनों - वर्तमान में ICC टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं लेकिन दोनों का खेलने का तरीका एकदम अलग है। रहाणे ने ईएलएसए कॉर्प के अनावरण पर जूम ऐप के माध्यम से कहा था, 'वे दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। विराट की शैली बहुत अलग है ... स्टीव की शैली पूरी तरह से अलग है।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk