केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क

1. ग्रीनपार्क मैदान में वनडे मैच में सिर्फ एक बार 300 रन बने हैं। और यह कारनामा करने वाली साउथ अफ्रीका विश्व की इकलौती टीम है।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
2. सचिन तेंदुलकर जिन्हें हम क्रिकेट का भगवान कहते हैं। उन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 342 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस मैदान पर सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
3. टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे जवागल श्रीनाथ के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
4. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत में ही पहला टेस्ट मैच जिस मैदान पर जीता था, वो कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम ही है। यह मैच 1979 में हुआ था जिसमें भारत ने 153 रनों की जीत दर्ज की थी।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
5. इस मैदान पर भारत की तरफ से पहला शतक जड़ने वाले बल्लेबाज चेतन शर्मा थे। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
6. इस मैदान पर सिर्फ दो गेंदबाजों ने 5 विकेट लिए हैं और यह दोनों ही भारतीय हैं। (सौरव गांगुली और जवागल श्रीनाथ)।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
7. टीम इंडिया के भूतपूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी आखिरी 3 लगातार सेंचुरी इसी मैदान पर लगाईं थीं।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
8. 2005 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में शाहिद आफरीदी ने इस मैदान पर धुंआंधार शतक लगाया था। सबसे मजेदार बात यह है कि जिस बैट से आफरीदी ने यह पारी खेली थी उसे सचिन ने उन्हें गिफ्ट किया था।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
9. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 150 रन की पारी खेली थी। और यह इस मैदान पर सबसे ज्यादा व्यक्ितगत स्कोर है। यही नहीं अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी इसी मैच में सेंचुरी जड़ी थी।

केविन क्‍या जानें! 10 बातें जिन्‍हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
10. इस मैदान पर वनडे मैचों में सिर्फ 9 बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं। जिसमें कि 6 भारतीय हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk