1. केविन कोथिगोडा
श्रीलंका टीम में हमेशा ही अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाज देखने को मिले हैं। मुरलीधरन से लेकर अजंता मेंडिस तक, श्रीलंकाई स्पिनर्स ने अपनी फिरकी के जादू में दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। इस कड़ी में नया नाम जुड़ गया केविन कोथिगोडा का। यूथ एशिया कप में खेल रही अंडर-19 श्रीलंकन टीम में 18 साल के स्पिनर कोथिगोडा ने अपने अद्भुत बॉलिंग एक्शन से बल्लेबाजों को हैरान कर दिया है़। कोथिकोडा का एक्शन ऐसा है कि जब वह गेंद फेंकते हैं तो उनका सिर पीछे अंपायर की तरफ होता है। इस अजीबोगरीब एक्शन ने केविन को विश्व क्रिकेट में चर्चा में ला दिया।
2. पॉल एडम्स
80 के दशक में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के गेंदबाज पॉल एडम्स भी अलग तरह से गेंद फेंकते थे। वह चाइनामैन गेंदबाज थे और उनका एक्शन अद्भुत था जिसकी वजह से उन्हें काफी विकेट भी मिलते थे। पॉल ने 45 टेस्ट में 134 विकेट अपने नाम किए, वहीं वनडे में उनके नाम 24 मैचों में 29 विकेट दर्ज हैं।
3. शिविल कौशिक
आईपीएल में अपनी अनोखी गेंदबाजी से चर्चा में आए शिविल कौशिक भी बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं। कौशिक फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल में वह गुजरात लायंस टीम का हिस्सा हैं, जबकि कर्नाटक प्रीमियर लीग में वह हुबली टाइगर्स की तरफ से खेलते हैं। कौशिक का एक्शन भी काफी अलग है।
4. सोहेल तनवीर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का बॉलिंग एक्शन भी गजब है। वह अपने दोनों हाथों को एक साथ घुमाते हैं तब गेंद फेंकते हैं। ऐसे में बल्लेबाज हाथ के मूवमेंट देख कंफ्यूज हो जाता है। विश्व क्रिकेट में जब सोहेल ने आगाज किया था तब कई बल्लेबाजों को चकित किया था। हालांकि अब खिलाड़ी उनके एक्शन को समझ चुके हैं।
5. लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का गेंदबाजी एक्शन भी थोड़ा हट के है। वह अपने हाथ को ऊपर से नहीं घुमाते हैं ऐसे में उनकी यार्कर गेंद बहुत सटीक पड़ती है। मलिंगा 30 टेस्ट में 101 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 204 मैच खेलकर 301 विकेट चटकाए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk