कानपुर। अक्षय कुमार की 'केसरी' इन दिनों बाॅक्स ऑफिस पर कमाई की चरम सीमा पर है। फिल्म की रिलीज का आज 11वां दिन है। फिल्म ने 11वें दिन तक न सिर्फ कई रिकाॅर्ड तोड़े हैं बल्कि धुंआधार कमाई भी कर डाली है। बीते शुक्रवार रिलीज हुई दो नई फिल्मों 'जंगली' और 'नोटबुक' का 'केसरी' पर कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'केसरी' ने पहले ही हफ्ते में 105.86 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 19.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। दोनों हफ्तों के कुल कलेक्शन की बात की जाए तो इसने अब तक कुल 125.01 करोड़ रुपये कमा अपनी झोली में डाल लिए हैं। इस शुक्रवार फिल्म ने 4.45 करोड़ रुपये, शनिवार 6.45 करोड़ रुपये और रविवार को 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'जंगली' ने पहले तीन दिन में बटोरे इतने
वहीं विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' के तीन दिनों के कलेक्शन की बात करें तो रिलीज डे पर फिल्म की बाॅक्स ऑफिस शुरुआत काफी धीमी थी। फिल्म में विद्युत का जानवरों से लगाव और खूबसूरत वादियों के सीन ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर पाने में नाकामयाब साबित हुए और फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.35 करोड़ रुपये ही कमाए। वहीं शनिवार को इसने 4.45 करोड़ रुपये और रविवार को 6.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीन दिनों में फिल्म ने अब तक कुल 13.85 करोड़ रुपये ही जोड़ पाए हैं। हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में कुछ बढ़त दिखाई दी है।
प्रनूतन और जहीर के डेब्यू का हुआ ये हाल
वहीं 'जंगली' के साथ बीते शुक्रवार नूतन की नातिन प्रनूतन और सलमान के बचपन के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म 'नोटबुक' भी रिलीज हुई थी। वहीं बाॅक्स ऑफिस पर 'नोटबुक' का हाल कुछ सही नहीं दिखा। 'नोटबुक' और 'जंगली' की रिलीज के बावजूद अमिताभ-तापसी की 'बदला' लगातार कमाई करने में जुटी हुई है। 'बदला' ने देश भर में पहले हफ्ते में 38 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 29.32 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 11.12 करोड़ रुपये और चौथे वीक में 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है। फिल्म ने धीरे-धीरे ही सही पर 81.79 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। इसी के साथ ये सुपरहिट हो चुकी है।
अक्षय संग हाॅरर काॅमेडी मूवी में कियारा करेंगी रोमांस, जानें भूत का किरदार कौन निभाएगा
तस्वीरें: बाॅलीवुड सितारों की लग्जरी और महंगी कारें देख फटी रह जाएंगी आंखे
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk