हैक होने का डर
जी हां हाल ही केरल में रहने वाले कंम्प्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र अरुण एस कुमार ने फेसबुक को एक बड़ी प्रॉब्लम से बचा लिया। उसने फेसबुक के एक ऐसे बग का पता लगाया फेसबुक के लिए खतरनाक साबित हो सकता थ। दूसरे सोशल मीडिया साइट की तरह फेसबुक हमेशा भी अपनी सिक्योरिटी को लेकर एलर्ट रहता है। इसके यूजर्स भी इस पर अपनी पर्सनल डिटेल हैक होने को लेकर डरते रहते हैं।
कुछ नया सर्च
इसकी सिक्योरिटी टीम हमेशा कुछ न कुछ नया सर्च करती रहती है जिससे कि हैकर्स उसकी साइट को नुकसान न पहुंचा पाए। ऐसे में हाल ही में केरल अरुण नेफेसबुक की टीम को एक ऐसा बग बताया जिसे समय रहते सिक्योर कर लिया गया था वरना कोई भी हैकर फेसबुक के आफिसियल पेज 10 सेकेंड में अपने कंट्रोल में कर सकता था। जिससे फेसबुक की निजता पर संकट आ सकता था।
पुरस्कार भी दिया
जिससे अरुण एस कुमार के इस कदम पर फेसबुक ने उन्हें पुरस्कार भी दिया है। फेसबुक ने उन्हें 10.7 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। अरुण फेसबुक के अलावा दूसरी सोशल मीडिया साइट के लिए भी समय-समय पर कुछ न कुछ करते रहते हैं। इसके पहले भी उन्हें बग्स बताने की वजह से इनाम मिल चुका है। अरुण का कहना है कि उन्हे बग्स ढूंढने में बड़ा मजा आता है।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk