कोझिकोड (आईएएनएस) । Kerala Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड से अफरा-तफरी मची है। लैंडस्लाइड के एक दिन बाद, बचाव दल नष्ट हो चुके घरों तक पहुंच रहे हैं और लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। बुधवार को मृतकों की संख्या 153 पहुंच गई और 96 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में चूरलपारा, वेलारीमाला, मुंडकायिल और पोथुकालू शामिल हैं। इन इलाकों के स्थानीय लोग, जो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, तबाही की भयावहता से बुरी तरह टूट चुके हैं। सेना, वायुसेना, नौसेना, एनडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों की बचाव टीमें मंगलवार देर रात तक अभियान में लगी रहीं और बुधवार सुबह वापस लौट आईं। बचाव दल अब नष्ट हुए घरों की तलाश कर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
बारिश अभी भी खलल डाल रही
मुंडकाईल में कुछ नष्ट हुए घरों के सामने बेचैन रिश्तेदार इंतजार कर रहे हैं कि बचाव दल को कुछ जीवित लोग मिल जाएं। प्रभावित स्थानों पर बारिश अभी भी खलल डाल रही है, क्योंकि पूरा इलाका कीचड़, बड़े और छोटे पत्थरों से भर गया है। इस बीच, पुलिस ने लोगों को बिना किसी कारण के वायनाड की यात्रा करने से रोक दिया है, क्योंकि प्रभावित स्थानों की ओर जाने वाली अधिकांश सड़कें भीड़भाड़ वाली हो रही हैं, जिससे बचाव वाहनों की आवाजाही में बाधा आ रही है। बुधवार को बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए और प्रशिक्षित लोगों को शामिल करके बचाव दलों को मजबूत किया जा रहा है। एनडीआरएफ और रक्षा बचाव दल मंगलवार देर रात तक प्रभावित स्थानों के कुछ इलाकों में फंसे 500 से अधिक लोगों को निकालने में सफल रहे। सुरक्षा बलों ने पुल और रोपवे बनाए हैं, जिससे बचाव कार्य में तेजी आई है। केरल के पांच मंत्रियों की एक टीम वायनाड में रुकी हुई है और बचाव कार्यों का समन्वय कर रही है।

National News inextlive from India News Desk