नई दिल्‍ली (एजेंसी)। Kerala Wayanad Landslide update: केरल में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से केरल के वायनाड में बड़ी लैंड स्‍लाइडिंग देखने को मिली है। इस भूस्खलन की घटना में 24 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 70 लोग घायल हैं। इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। पहले मरने वालों की संख्या 8 थी जिनमें 3 बच्चे शामिल थे लेकिन कुछ ही देर बाद यह संख्या बढ़कर 24 हो गई। इनमें से 6 शवों को मेप्पडी सामुदायिक केन्द्र और 5 शवों को एक निजी मेडिकल कालेज ल जाया गया है

राहत बचाव में लगी हैं टीमें
केरल में भारी तबाही के बाद रेस्क्यू टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि फायरब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को वायनाड भेजा गया है। इलाके के सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है। इसके साथ ही लोगों के लिए इमरजेंसी में हेल्प के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर ये हैं - 9656938689, 8086010833

इंडियन एयरफोर्स ने भेजे हेलीकॉप्टर
इंडियन एयरफोर्स ने वायनाड में फंसे हुए लोगों के बचाव के लिए दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच भेजे है। ये हेलीकॉप्टर मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने में मदद करेंगे। इसके अलावा केरल में आयी इस भारी आपदा के बाद वहां के सभी हास्पिटल पूरी तरह से तैयार हैं। केरल के वैथिरी,कलपट्टा,मेप्पडी और मननथावाडी जैसे हास्पिटल पूरी क्षमता के साथ घायलों का इलाज कर रहे हैं। सभी डाक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ रात में भी हास्पिटल में तैनात है ताकि घायलों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही केरल की स्वास्थय मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि वायनाड में मेडिकल हेल्प के लिए और टीमें तैनात की जाएंगीं।

पीएम मोदी ने किया हर संभव मदद का वादा
वायनाड में हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वादा किया कि केरल को केन्द्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दी जाएगी।

National News inextlive from India News Desk